THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

भगवान राम के खिलाफ बोलने वाले Rahul Gandhi को Yogi ने दिलाई Italy की याद !

Ayodhya Ram Mandir में जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तो ऐसा कौन हिंदू होगा जिसे ये पल देख कर गर्व ना हुआ होगा लेकिन गांधी परिवार के चिराग और कांग्रेस के जननायक राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा का ये धार्मिक कार्यक्रम नाच गाने का कार्यक्रम नजर आ रहा था जिस पर सीएम योगी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा अरे जिंदगी भर तुम्हारा खानदान नाच-गाना ही तो करता रहा है !

भगवान राम के खिलाफ बोलने वाले Rahul Gandhi को Yogi ने दिलाई Italy की याद !
जिस Ayodhya में भगवान राम का भव्य मंदिर देखने के लिए राम भक्तों ने सैकड़ों साल तक इंतजार किया। जिस अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ना जाने कितने राम भक्तों ने अपनी जान दे दी। उस राम मंदिर के निर्माण के बाद जब इसी साल 22 जनवरी को उद्धाटन हुआ तो हर किसी की आंखों में आंसू थे।


राम लला को भव्य मंदिर में विराजमान होता देख राम भक्तों की आंखों से जिस तरह से आंसू छलक रहे हैं। कुछ ऐसा ही भाव तमाम राम भक्तों के दिल में था। जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। ऐसा कौन हिंदू होगा। जिसे ये पल देख कर गर्व ना हुआ होगा। लेकिन गांधी परिवार के चिराग और कांग्रेस के जननायक राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा का ये धार्मिक कार्यक्रम नाच गाने का कार्यक्रम नजर आ रहा था।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने वाले राहुल गांधी ने इसी प्राण प्रतिष्ठा जैसे पवित्र समारोह की तुलना नाच गाने से कर दी। जिस पर कौन ऐसा हिंदू होगा जिसका खून नहीं खोलेगा। और बात जब राम भक्त योगी आदित्यनाथ की आती है। वो तो ऐसे हिंदू हृदय सम्राट नेता हैं। जो राम विरोधियों को सूत समेत मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं।  यही वजह है कि जिस हरियाणा में राहुल गांधी ने राम मंदिर का अपमान किया। सीएम योगी ने उसी हरियाणा की धरती पर राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके ननिहाल इटली की की याद दिला दी। और दहाड़ते हुए कहा। अयोध्या में राम लला के फिर से विराजमान होने पर पूरी दुनिया आनंदित है लेकिन इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी नफरत है। यही अंतर है राम की संस्कृति में और रोम की संस्कृति में। 

बात यहीं खत्म नहीं हुई। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की नाच गाने से तुलना करने वाले राहुल गांधी पर सीएम योगी इस कदर भड़के हुए थे कि। जिस इटली की सोनिया गांधी रहने वाली हैं। राहुल गांधी को उसी इटली की याद दिलाते हुए कहा कि अरे जिंदगी भर तुम्हारा खानदान नाच-गाना ही तो करता रहा है।

राहुल गांधी पर बुरी तरह से हमलावर सीएम योगी का ये गुस्सा बता रहे हैं। कि भगवान राम की जन्मभूमि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तुलना नाच गाने से किये जाने पर किस कदर भड़के हुए हैं। क्योंकि भगवान राम हर हिंदू के लिए आराध्य हैं। लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी जैसे नेता कह देते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नाच गाना हो रहा था। योगी ने उन्हें जिस तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया है।  
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement