अब WhatsApp पर भाषा नहीं बनेगी बाधा, बिना नेट के मिलेगा तुरंत ट्रांसलेशन
अब WhatsApp पर बातचीत करना और भी आसान हो गया है, चाहे सामने वाला किसी भी भाषा में बात क्यों न कर रहा हो. WhatsApp ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत अब आप चैट को रीयल-टाइम में किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, और खास बात ये है कि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

WhatsApp New Features: अब WhatsApp पर बातचीत करना और भी आसान हो गया है, चाहे सामने वाला किसी भी भाषा में बात क्यों न कर रहा हो. WhatsApp ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत अब आप चैट को रीयल-टाइम में किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, और खास बात ये है कि इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. यानी अगर आप हिंदी में बात कर रहे हैं और सामने वाला तमिल, मराठी या अंग्रेज़ी में, तो ऐप अपने आप उस भाषा का अनुवाद दिखा देगा.
कैसे काम करता है ये ट्रांसलेशन फीचर?
इस फीचर के पीछे Google का 'On-Device Translation' सिस्टम है, जो पहले से ही Gboard (Google Keyboard) में काम कर रहा था.अब इसे WhatsApp में इंटीग्रेट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि ट्रांसलेशन के लिए कोई डेटा सर्वर से कनेक्ट नहीं होना पड़ेगा – आपका मोबाइल खुद ही भाषा को समझकर उसे ट्रांसलेट कर देगा। ये फीचर उन जगहों पर बेहद काम आएगा जहां इंटरनेट स्पीड स्लो है या बिल्कुल नहीं है.
क्या करना होगा एक्टिवेट करने के लिए?
सबसे पहले, आपको अपने फोन में Google Translate और Gboard इंस्टॉल और अपडेटेड रखना होगा.
1. WhatsApp की लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
2. Gboard की सेटिंग्स में जाकर “Translate” को ऑन करें.
3. WhatsApp में चैट करते समय जब आप Gboard खोलेंगे, तो उसमें ट्रांसलेट का आइकन दिखेगा.
4. उस पर टैप करके भाषा चुनें और जो भी आप टाइप करेंगे, वह सामने वाले की भाषा में बदलकर जाएगा.
5. इस तरह आप आसानी से हिंदी से इंग्लिश, बंगाली से तमिल, या मराठी से तेलुगु में भी बात कर सकते हैं – बिना किसी ट्रांसलेटर ऐप की मदद लिए
ऑफलाइन ट्रांसलेशन – कैसे होता है संभव?
Google Translate अब कई भाषाओं के ऑफलाइन पैक डाउनलोड करने की सुविधा देता है. एक बार अगर आपने किसी भाषा का पैक डाउनलोड कर लिया, तो उसके बाद आपको ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होती. ये फीचर उसी तकनीक पर आधारित है, जो WhatsApp की चैट को रीयल-टाइम में ट्रांसलेट करता है – और ये सब आपके डिवाइस पर ही होता है, जिससे डेटा भी सुरक्षित रहता है और स्पीड भी फास्ट मिलती है.
किन भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट?
फिलहाल ये फीचर कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जैसे:
हिंदी
अंग्रेज़ी
मराठी
तमिल
तेलुगु
बंगाली
गुजराती
पंजाबी
मलयालम
कन्नड़
...और धीरे-धीरे और भाषाएं जोड़ी जा रही हैं.
फायदा क्या है इस फीचर का?
अलग-अलग राज्यों या देशों में दोस्तों से बात करना आसान
1. बिज़नेस में भाषा की रुकावट को खत्म करना
2. बुज़ुर्गों या कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए आसान चैट
3. टूरिज़्म या ट्रेवल में काम आने वाला फीचर
4. सोशल मीडिया पर बिना भाषा की दिक्कत के कम्युनिकेशन
WhatsApp ने वाकई कमाल कर दिया!
तो अब WhatsApp केवल मैसेजिंग ऐप नहीं रहा, ये एक मल्टी-लैंग्वेज कम्युनिकेशन टूल बन गया है। भाषा का फर्क अब बातचीत में बाधा नहीं बनेगा। और सबसे खास बात – बिना इंटरनेट, यानी गांव से लेकर पहाड़ तक, अब हर कोई किसी भी भाषा में अपनी बात कह सकेगा.