THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

क्या जंग की ओर बढ़ रहे हैं भारत-पाक? जानिए किसके पास कितनी सैन्य ताकत है

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को एक बार फिर सतह पर ला दिया है. भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत का गहराई से विश्लेषण. थल सेना, वायुसेना और नौसेना में दोनों देशों की क्षमता, रक्षा बजट, परमाणु ताकत और तकनीकी उन्नति की तुलनात्मक समीक्षा की गई है.

क्या जंग की ओर बढ़ रहे हैं भारत-पाक? जानिए किसके पास कितनी सैन्य ताकत है
22 अप्रैल 2025 की सुबह, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में एक आम दिन था. पर्यटक टहल रहे थे, कुछ फोटो ले रहे थे, कुछ चाय की चुस्कियों में कश्मीर की ठंडी हवा का मजा ले रहे थे. तभी आंतकी हमले में इस पूरे माहौल को जंग के मैदान में बदल दिया. 26 निर्दोष लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल थे. कुछ ही घंटों में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली, जो पाकिस्तान समर्थित संगठन माना जाता है.

हमले के बाद देशभर में गुस्सा भड़क उठा. भारत सरकार ने तुरंत एक्शन मोड में जाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए. जिससे डरकर पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने 24 अप्रैल को आपात बैठक बुलाई. इसमें एक अफसर ने जो सवाल उठाया, उसने पूरे पाकिस्तान की हालत बयान कर दी “अगर भारत युद्ध छेड़ दे, तो हमारे पास लड़ने लायक गोला-बारूद भी है क्या?” पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मिलिट्री हेड्स के चेहरों पर सन्नाटा था. यह सवाल सिर्फ एक चिंता नहीं थी, यह पाकिस्तान की हकीकत थी.

भारत से युद्ध लड़ने की स्थिति में है पाकिस्तान?

भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी नई नहीं है. 1947 से लेकर आज तक चार युद्ध और अनगिनत सीमा झड़पें इसका प्रमाण हैं. लेकिन 2025 की यह स्थिति अलग है. यह सिर्फ एक आतंकी हमले का जवाब नहीं, बल्कि भारत की बदली हुई रणनीति का असर है. क्योंकि अब भारत सिर्फ निंदा नहीं करता, कार्रवाई करता है.

भारत बनाम पाकिस्तान, कौन कितना ताकतवर?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक, भारत इस समय दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग खिसककर 12वें स्थान पर आ चुकी है. भारत का सालाना रक्षा बजट अब ₹6.8 लाख करोड़ है, जबकि पाकिस्तान का रक्षा बजट 2,281 अरब रुपये है. अंतर साफ है – भारत जहां हर साल रक्षा में 9.5% का इजाफा कर रहा है, वहीं पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

सैनिक ताकत की तुलना

भारत के पास 14.55 लाख सक्रिय सैनिक हैं और 11.55 लाख रिजर्व फोर्स. वहीं पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय सैनिक और केवल 5.5 लाख रिजर्व हैं. पैरामिलिट्री फोर्स में भारत का आंकड़ा 25 लाख को पार करता है, जबकि पाकिस्तान के पास 5 लाख के आसपास फोर्स है. संख्या से लेकर ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी तक, भारत हर मोर्चे पर आगे है.

थल सेना भारत की ज़मीन पर बादशाहत

भारत के पास 4,201 टैंक हैं जिनमें T-90 भिष्म, T-72 और अर्जुन टैंक शामिल हैं. पाकिस्तान के पास करीब 2,627 टैंक हैं जिनमें अल-खालिद और T-80UD शामिल हैं. भारत के पास 1.48 लाख से ज्यादा बख्तरबंद वाहन हैं, जबकि पाकिस्तान इस मामले में काफी पीछे है. हां, सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी में पाकिस्तान की स्थिति थोड़ी बेहतर जरूर मानी जाती है, लेकिन वो भी भारत की संख्या और रेंज के सामने बौनी ही लगती है.

वायुसेना आसमान में भी भारत की बादशाहत
भारतीय वायुसेना के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 513 फाइटर जेट्स शामिल हैं – जैसे राफेल, सुखोई-30 MKI, मिराज-2000. वहीं पाकिस्तान के पास केवल 1,399 एयरक्राफ्ट हैं जिनमें 328 फाइटर जेट्स हैं – मुख्यतः JF-17 थंडर, F-16 और पुराने मिराज. भारत के पास 6 एयर टैंकर हैं, पाकिस्तान के पास सिर्फ 4.

नौसेना भारत की ‘ब्लू वॉटर’ शक्ति
भारत की नौसेना को दुनिया की ब्लू वॉटर नेवी में गिना जाता है, यानी ऐसी नौसेना जो दुनिया के किसी भी समुद्र में ऑपरेशन कर सकती है. भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं – INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत. कुल 293 नौसैनिक जहाज और 18 पनडुब्बियों के साथ भारत की नौसेना हर क्षेत्र में पाकिस्तान से कहीं अधिक शक्तिशाली है. पाकिस्तान के पास न तो एयरक्राफ्ट कैरियर है, न ही ब्लू वॉटर ऑपरेशनल क्षमता.

वहीं परमाणु ताकत की बात करें तो पाकिस्तान के पास अनुमानित 150–160 न्यूक्लियर वॉरहेड हैं, वहीं भारत के पास भी करीब 160 परमाणु हथियार हैं. दोनों देशों ने 'No First Use' की नीति अपनाई है, लेकिन पाकिस्तान की नीति इस पर उतनी स्पष्ट नहीं है जितनी भारत की. भारत का न्यूक्लियर डिटेरेंस ज्यादा व्यवस्थित और सुरक्षित माना जाता है, जबकि पाकिस्तान की नियंत्रण प्रणाली पर कई बार अंतरराष्ट्रीय चिंता जताई गई है.

क्यों डर रहा है पाकिस्तान?
पहलगाम हमले के बाद भारत के तीव्र प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान को गहरी चिंता में डाल दिया है. सिर्फ सैन्य ताकत की तुलना नहीं, भारत की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी अब बदल चुकी है. पाकिस्तान को डर है कि भारत कूटनीतिक दबाव से आगे जाकर सर्जिकल या एयर स्ट्राइक जैसा बड़ा कदम उठा सकता है. NSC मीटिंग में उठाए गए सवाल, LoC पर फाइटर जेट्स की तैनाती और देशभर में हाई अलर्ट इसी डर की पुष्टि करते हैं.

भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अब वो दर्द सहकर चुप बैठने को भी तैयार नहीं. पाकिस्तान की कमजोरी उसकी आतंकी नीति और कच्चा सैन्य ढांचा है, जबकि भारत की ताकत उसकी रणनीति, सैन्य क्षमता और वैश्विक कूटनीतिक प्रभाव है. अगर हालात बिगड़े, तो नुकसान दोनों का होगा लेकिन पाकिस्तान के लिए यह नुकसान अस्तित्व का संकट बन सकता है.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement