नास्त्रेदमस की पोप फ्रांसिस पर की गई भविष्यवाणी भी हुई सच, तो क्या अब दुनिया का भयानक समय आने वाला है?
पोप फ्रांसिस की मौत को लेकर की गई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच हो गई है. जिससे एक बार फिर वो चर्चाओं में आ गए हैं. अब और क्या-क्या सच होगा??

21 अप्रैल 2025 को लंबी बीमारी के बाद रोमन कैथोलिक ईसाई चर्च के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. सोमवार को उन्होंने 7:35 मीना पर आख़िरी सांस ली. वेटिकन के कैमरलेंगो, कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "आज सुबह, रोम के बिशप फ्रांसिस अपने स्वर्गिक घर लौट गए।" पोप फ़्रांसिस की मौत के साथ ही प्रसिद्ध भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी पर एक बार फिर मुहर लग गई है.
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की हो रही चर्चा!
पोप फ़्रांसिस की मौत की भविष्यवाणी के सच होने के बाद एक बार फिर चर्चा हो रही है कि क्या उनकी किताब में लिखी हर बात सच होने वाली है, जो भी भविष्यवाणी उन्होंने लोगों को लेकर की थी, क्या वो ख़ौफ़नाक मंजर देखने का समय आ गया है? दरअसल अपनी प्रसिद्ध किताब 'लेस प्रोफेटीज' में की गई उनकी कई भविष्यवाणियों में से पोप फ़्रांसिस की मौत के अलावा लंदन में आग, हिटलर का उदय, अमेरिका में 9/11 का आतंकी हमला और कोविड -19 महामारी को लेकर उनकी भविष्यवाणियां सच हो साबित हुई हैं.
पोप फ़्रांसिस पर क्या थी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी?
पोप फ़्रांसिस को लेकर नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में बड़ी बात लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि, "एक बहुत वृद्ध पोप की मृत्यु के बाद एक युवा रोमन को पोप चुना जाएगा. लोग कहेंगे कि वह अपनी गद्दी को कमजोर कर रहा है, लेकिन वह बिना रुके आगे बढ़ता रहेगा.” उन्होंने कहा था कि ‘पवित्र रोमन चर्च पर अंतिम अत्याचार के दौरान, रोमन पीटर नामक एक व्यक्ति पोप बनेगा. वह कई संघर्षों में अपने लोगों को शामिल करेगा. जब यह सब समाप्त होगा तो सात पहाड़ियों वाला शहर नष्ट हो जाएगा और एक भायनक न्यायधीश लोगों का न्याय करेगा.’ बता दें कि "सात पहाड़ियों वाले शहर" का जिक्र रोम और वेटिकन में संभावित उथल-पुथल की ओर संकेत करता है.
‘लेस प्रोफेटीज’ किताब के बारे में जानकारी
- लेस प्रोफेटीज नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों का संग्रह है
- ये 100 क्वाट्रेन्स के 10 सेटों में विभाजित है (इन्हें "शताब्दी" कहा जाता है)
- भविष्यवाणियां युद्ध, प्राकृतिक आपदा और सामाजिक अस्थिरता से संबंधित हैं .
- 21वीं सदी में कई भविष्यवाणियाँ सही साबित हुई है.
बता दें कि नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में थर्ड वर्ल्ड वार को लेकर भविष्यवाणी करते हुए लिखा कि "एक देश में जनक्रांति से नया नेता सत्ता संभालेगा, नया पोप दूसरे देश में बैठेगा और चीन चर्च के खिलाफ युद्ध छेड़ेगा. नया धर्म (इस्लाम) चर्च के खिलाफ भारी मारकाट करते हुए इटली और फ्रांस तक जा पहुंचेगा, तब जाकर तृतीय विश्व युद्ध शुरू होगा.”