WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

'मैं हिंदुस्तानी मुस्लिम, जरूरत पड़ी तो सरहद पर जाऊंगा', ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान का बयान

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा पहलगाम घटना को अंजाम देकर आतंकवादी चाहते थे कि भारत में हिन्दू-मुस्लिम आपस में लड़े, हमें उनके मंसूबों को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं सरहद पर चला जाऊंगा. आतंकवादियों को खदेड़ दूंगा, क्योंकि मैं हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं

'मैं हिंदुस्तानी मुस्लिम, जरूरत पड़ी तो सरहद पर जाऊंगा', ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान का बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में ग़ुस्सा है. इस हमले को लेकर चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो या किसी बाई धर्म का कोई नागरिक सभी एकजुटता के साथ पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे है. देश की तमाम मस्जिदों में भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि देने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हल्लाबोल किया. इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा कि मैं हिंदुस्तानी मुस्लिम हूं, जरूरत पड़ी तो सरहद पर जाऊंगा. आतंकवादियों से लड़ूंगा और खदेड़ दूंगा. 

हम सब एकसाथ हैं: वारिस पठान 

शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान वारिस पठान ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है. आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर पर्यटकों को मारा, यह गलत है. भारत के लोग एक साथ हैं, सभी निंदा कर रहे हैं. जुम्मे की नमाज काली पट्टी बांधकर पढ़ी गई. हर भारतीय इस घटना से दुखी है. हर भारतीय चाहता है कि आतंकवाद का खात्मा हो। ऑल पार्टी मीटिंग में सभी ने कहा कि सरकार जो फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं, हम चाहते हैं कि सरकार एक्शन ले. पड़ोसी मुल्क में बैठ आतंकवादियों के आकाओं को खत्म करना चाहिए.

आतंकवादियों की कोशिश हुई नाकाम 

पहलगाम घटना को अंजाम देकर आतंकवादी चाहते थे कि भारत में हिन्दू-मुस्लिम आपस में लड़े, हमें उनके मंसूबों को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं सरहद पर चला जाऊंगा. आतंकवादियों को खदेड़ दूंगा, क्योंकि मैं हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो एक नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. मुसलमानों की दुकानों को तोड़ा जा रहा है. यह गलत है. हर कश्मीरी ने इस घटना की निंदा की है. सभी चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए.

संघ प्रमुख मोहन भागवत के धर्म और अधर्म की लड़ाई वाले बयान पर वारिस पठान ने कहा कि आतंकवादी बाहर से आए और इस हमले के पीछे उनका मकसद था कि भारत के अंदर नफरत फैलाना. लेकिन, भारत एक साथ एकजुट है, सरकार सख्त एक्शन ले. आतंकवादियों को खदेड़ना बहुत जरूरी है. आतंकवादियों पर पीएम मोदी के कड़े रुख पर उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं. यह देश की सुरक्षा का मुद्दा है.

हालांकि, सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग में पहलगाम हमले और उसके बाद सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदम की जानकारी विपक्ष पार्टियों को दी गई. इस पर सभी दलों ने देश में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सबक़ सिखाने के लिए हर के हर फैसले पर अपना समर्थान दिया है. 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement