कौन हैं बीजेपी के वो 5 नेता, जो बंगाल में ममता को कर रहे चैलेंज !
5 बीजेपी नेता ममता सरकार पर जमकर हमलावर है और 2026 में TMC को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दम भर रहें है, जानिए कौन हैं बीजेपी के वो 5 नेता जो ममता सरकार के लिए टेंशन बन गए हैं

वक्फ कानून के विरोध में जिस तरह से पश्चिम बंगाल जला उसके बाद से ही ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठ रहें हैं, क्योंकि न प्रशासन मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को रोक पाया, न सरकार, केंद्रीय बलों के दम पर शांति स्थापति की गई, ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर आलोचना हुई, बीजेपी नेता ममता सरकार पर जमकर हमलावर है और 2026 में TMC को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दम भर रहें है, इस वक़्त पश्चिम बंगाल में ऐसे 5 बीजेपी नेता हैं जो झंडा बुलंद किए हुए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, कौन हैं बीजेपी के वो 5 नेता जो ममता सरकार के लिए टेंशन बन गए हैं.
सुवेंदु अधिकारी
कभी TMC के क़द्दावर नेता हुआ करते थे,ममता बनर्जी के करीबी थे, 2016 से 2020 TMC सरकार में मंत्री रहे, लेकिन 2021 में पार्टी बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए नंदीग्राम से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और ममता बनर्जी को हरा दिया, बीजेपी का भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा तो सुवेंदु अधिकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता बने, लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर रहते हैं, मुर्शिदाबाद मामले में तो जमकर सरकार की कमियां जनता तक पहुंचाई है.
दिलीप घोष
RSS के साथ सफ़र शुरु करने वाले दिलीप घोष ने 2014 में बीजेपी का दामन थामा, 2015 में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष बनाए, उनकी अगुवाई में बीजेपी ने 2019 लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 सीटें जीतीं, बंगाल के कई क्षेत्रों में उनका प्रभाव है, मुर्शिदाबाग मामले में तो उन्होंने ममता सरकार को नाकाम बताते ये तक कह दिया कि पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जैसे हालात ममता ने बना दिए है.
लॉकेट चटर्जी
पश्चिम बंगाल बीजेपी की महासचिव हैं, हुगली सीट से सांसद भी रहीं हैं, फ़िल्मी दुनिया छोड़कर वो राजनीति में आई तो टीएमसी का दामन थामा, लेकिन वहां बात नहीं बन पाई तो बीजेपी में चली गई, फिर तो ममता बनर्जी पर जमकर भड़ास निकाली, आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामला हो, SSC स्कैम का मामला हो, या फिर अब मुर्शिदाबाद का मामला हो लॉकेट चटर्जी, ममता सरकार के खिलाफ हमेशा आक्रामक रहीं हैं.
शांतनु ठाकुर
शांतनु ठाकुर के पिता टीएमसी में हुआ करते थे, लेकिन शांतनु ठाकुर ने आख़िरकार बीजेपी के साथ अपना सफ़र बढ़ाया और 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के गढ़ बनगांव में पहली बार कमल खिला दिया, उन्होंने बीजेपी का आधार बंगाल में बहुत ज़्यादा मजबूत किया, ज़मीनी स्तर पर पार्टी को खड़ा किया और ममता के ख़िलाफ़ लगातार हमलावर रहे.
सुकांत मजूमदार
बंगाल में बीजेपी के फायरब्रांड नेता है, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष हैं, बालुरघाट लोकसभा सीट से सांसद हैं, मुर्शिदाबाद में जिस तरह से हिंदुओं का पलायन हुआ सुकांत मजूमदार ने उसका ठीकरा ममता बनर्जी पर फोड़ा, हिंदू और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर वो लगातार बोलते हैं, फ़िलहाल मुर्शिदाबाद मामले पर ममता सरकार की गले की फाँस बने हुए हैं, क्योंकि टीएमसी की पोल वो लगातार खोल रहें हैं.
ये वो 5 बीजेपी नेता है, जो फायरब्रांड है, बंगाल में बीजेपी के लिए जंग लड़ रहे हैं, ममता सरकार के ख़िलाफ़ झंडा बुलंद किए हुए है, मुर्शिदाबाद मामले में ममता सरकार के फेलेवर का पर्दाफ़ाश कर रहें हैं.
Advertisement