जेपी की जयंती पर फिर गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार की देर रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे लेकिन वहां टीन शेड लगे होने के कारण वह जेपी की मूर्ति तक नहीं पहुंचे सके। अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि यूपी सरकार कुछ छिपा रही है।

उत्तर प्रदेश में जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर सियासी पारा आसमान छू रहा है। संपूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को जयंती है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव शुक्रवार सुबह जयप्रकाश नारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए JP NIC जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही लखनऊ प्रशासन ने केंद्र को पूरी तरीके से सील कर दिया और चारों तरफ से तीन शेड लगा दिए गए। इस बात की जानकारी मिलते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार की देर रात जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे लेकिन वहां टीन शेड लगे होने के कारण वह जेपी की मूर्ति तक नहीं पहुंचे सके। अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि यूपी सरकार कुछ छिपा रही है।
किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं। pic.twitter.com/4Co28qyahN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024
भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2024
- भाजपा ने श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/oqAO6g8Qu8
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को सील किए जाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपर्ट शेयर करते हुए यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि "किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं"। इसके बाद अखिलेश यादव आधी रात को JPNIC पहुंच गए। अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए इस कदम से यूपी की राजनीतिक तपिश अचानक से बढ़ गई है और उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा है कि "भाजपाई लोग हो या उनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी मूर्ति पर हिमालय पर करने ना चले जाए इसलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के पास भी बैरिकेडिंग कर दी गई है।" अखिलेश यादव का आरोप है कि योगी सरकार इस केंद्र पर टीन शेड लगाकर कुछ छुपाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को हर बार रोकने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए यह आशंका जताई है कि ऐसा तो नहीं कि इसे बेचने की तैयारी चल रही हो और पेंटर यहां बैठा हुआ हो।
गौरतलब है कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए किया था, हालांकि साल 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो इस इमारत के काम को रोक दिया गया था। इसमें अन्य संरचनाओं के अलावा जयप्रकाश नारायण व्याख्या केंद्र और एक संग्रहालय भी है। पिछली वर्ष ही जेपी की जयंती पर अखिलेश यादव को यहाँ जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा था लेकिन अखिलेश यादव गेट से कूदकर जेपी की मूर्ति तक पहुंच गए थे।
Advertisement