THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा- जवाबदेही तय होनी ही चाहिए

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. परिषद के सदस्यों ने आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आयोजकों, आरोपियों और वित्तपोषकों की जवाबदेही तय करने की बात कही है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा- जवाबदेही तय होनी ही चाहिए
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चर्चा पूरी दुनिया में है, इस हमले को लेकर विश्व के कई बड़े देश और उनके नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े होने का ऐलान किया है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. परिषद के सदस्यों ने आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आयोजकों, आरोपियों और वित्तपोषकों की जवाबदेही तय करने की बात कही है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया गया था.

15 सदस्य देशों वाली सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को जारी अपने एक प्रेस वक्तव्य में दोहराया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों व अभिव्यक्तियों में, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है. सदस्य देशों ने इस हमले के पीड़ित परिजनों, भारत और नेपाल सरकार के साथ गहरी सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है. उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

सुरक्षा परिषद ने सभी सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानूनों और सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुरूप तयशुदा दायित्वों को निभाने का आग्रह किया है. साथ ही, सभी प्रशासनिक एजेंसियों (प्रासंगिक) के साथ सक्रिय रूप से सहयोग किए जाने पर बल दिया है. परिषद ने ध्यान दिलाया कि कोई भी आतंकी कृत्य आपराधिक है और इसे न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता, चाहे उसे किसी ने कहीं भी, किसी भी मंशा से अंजाम दिया हो.

काउंसिल ने कहा कि आतंकवादी हमलों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पनपते खतरों से सभी देशों को निपटने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानूनों, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों, अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी कानूनों, और मानवतावादी कानूनों के अनुरूप की जानी चाहिए. इससे पहले, यूएन प्रवक्ता स्टीफन दुजैरिक ने गुरुवार को न्यूयॉर्क मुख्यालय में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए। महासचिव गुटेरस ने ध्यान दिलाया कि आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

उन्होंने आगे कहा कि यूएन प्रमुख का सीधे तौर पर दोनों देशों के साथ फिलहाल कोई संपर्क नहीं हुआ है, मगर वह मौजूदा हालात से चिंतित हैं और घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं. यूएन प्रमुख के प्रवक्ता ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने और यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि हालात और नहीं बिगड़ें.

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करते हुए 26 लोगों की ज़िंदगी ख़त्म कर दिया है. इस हमले को लेकर भारत सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े और अहम फ़ैसले ले रही है. जिससे पाकिस्तान में छटपटाहट साफ दिख रहा है. 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement