THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

AAP संयोजक केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है मामला ?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी रिव्यू के बाद फैसला लिया है कि केजरीवाल को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा जारी रखी जाएगी।

AAP संयोजक केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या है मामला ?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल की सिक्योरिटी रिव्यू के बाद फैसला लिया है कि केजरीवाल को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा जारी रखी जाएगी। 


दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल ना तो दिल्ली के विधायक है और ना ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार। ऐसे में यह सवाल उठ रहा था कि अरविंद केजरीवाल को मिली जेड कैटिगरी की सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय वापस ले सकता है लेकिन मंत्रालय ने अभी केजरीवाल की सुरक्षा को रिव्यू करने के बाद फैसला लिया है कि उनकी यह सुरक्षा फिलहाल बरकरार रखी जाएगी। हालांकि दिल्ली पुलिस और आईबी केजरीवाल के खतरे का आकलन कर गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग मंत्रालय को केजरीवाल की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी एक रिपोर्ट भी भेज सकती है। 


बताते चले कि अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसलिए केजरीवाल को दूसरे राज्य की सुरक्षा नहीं मिल सकती है। और ऐसा होता है तो यह कानूनी तौर पर गलत होगा। अगर दूसरे राज्य के विप आते हैं और उनके साथ सुरक्षा होती है तो वह भी 72 घंटे ही सिक्योरिटी रख सकते हैं इसके लिए भी दिल्ली पुलिस को उसे राज्य की पुलिस को जानकारी देना पड़ेगा।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement