WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

जो लोग कहते हैं कि BJP EVM हैक करती है, उन्हें PM Modi की ये तस्वीर ज़रूर देखनी चाहिये !

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल इस वीडियो में पीएम मोदी कूड़ा उठाते हुए नज़र आ रहे हैं।

जो लोग कहते हैं कि BJP EVM हैक करती है, उन्हें PM Modi की ये तस्वीर ज़रूर देखनी चाहिये !
जब से देश के प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी आये हैं तब से कई अहम फ़ैसले लिये गये हैं। शुरुआत में कुछ फ़ैसलों का खूब मज़ाक़ बना, राजनीतिक विरोधी छोड़िये देश की आम जनता में से भी कुछ तबकों ने खुलकर विरोध किया और ‘कुछ नहीं होने वाला’ की श्रेणी में इसे रखा, लेकिन जैसे जैसे साल दर साल बीते वैसे वैसे हर किसी को एहसास हुआ कि जिन निर्णयों पर हंसी आ रही थी वो देश को आगे ले जाने में बहुत अहम साबित हुए। इसी कड़ी में एक फ़ैसला था स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का। 

आपको याद होगा शुरुआत में लोगों को लगता था कि सिर्फ़ हमारे करने से क्या होगा, लेकिन पिछले 10 सालों में जिस जिसने भी इसे अपनाया उसने फर्क़ महसूस किया। सबसे ख़ास बात ये रही कि अपने आसपास कचरा फैलाने की आदत को छुड़वाने के लिए ख़ुद पीएम मोदी ने कभी हाथ में झाड़ू उठाकर सफ़ाई की तो कभी ख़ुद कर्तव्य पथ पर भी कूड़ा बीनते हुए नज़र आये।


जी हां, गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जब दुनियाभऱ के देशों की नजरें कर्तव्य पथ पर टिकी थी उस वक़्त पीएम ने बिना किसी लाज शर्म के जो किया किया उसने हर किसी को उन्हें सलाम ठोकने पर मजबूर कर दिया। दरअसल पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ पर जिस तरह से कूड़ा उठाया और स्वच्छता का संदेश दिया वो देख देश की जनता अभिभूत हो गई। दरअसल कर्तव्य पथ पर खड़े होकर पीएम मोदी गणमान्य हस्तियों का स्वागत कर रहे थे। इसी बीच जब बारी आई उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन की, तो पहले पीएम ने पास में पड़े कचरे को उठाया और फिर उसे ठीक से निपटाने की कोशिश करते नजर आये।

ज़ाहिर है कई कैमरे वहां मौजूद थे तो ये घटना भी कैमरे में क़ैद हुई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीएम मोदी का ये वीडियो देख सोशल मीडिया पर देश की जनता ने एक सच्चे नेता की उपाधि उन्हें दे डाली। कूड़ा उठाने और उसे निपटाने के बाद पीएम ने जिस तरह से गणमान्य हस्तियों का स्वागत किया उसके साथ आपको छोड़े जा रहे हैं लेकिन आप हमें बताना मत भूलियेगा कि क्या वाक़ई पीएम ने सबके सामने कूड़ा उठाकर आपका दिल नहीं जीता ? 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement