'तो सड़कों पर नंगी तलवारें लहराई गई होतीं...', प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर लिया है. इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा कोई धोती पहनने से योगी नहीं बन सकता, बल्कि योगी विचार से होता है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर महाकुंभ आयोजन को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा "महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बहुत कम थी लेकिन प्रचार में प्रदेश सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी, महाकुंभ के दौरान हमने प्रदेश सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे लेकिन प्रदेश सरकार इसे हमारी आलोचना समझ रही थी, 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ का आयोज हमें करवाने का मौका मिला था, हमने वही अनुभव को प्रदेश सरकार के साथ साझा करते हुए सुझाव दिया लेकिन योगी सरकार ने किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया." अखिलेश यादव ने कहा "आज भारतीय जनता पार्टी के अंदर अहंकार इतना भर गया है कि अगर उन्हें कोई अन्य दल अच्छी नियत के साथ भी कोई हिदायत देते हैं तो वह इसे गलत ही मानते हैं, महाकुंभ के आयोजन से पहले प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने यह कहा था कि "100 करोड़ श्रद्धालु भी अगर महाकुंभ में आते हैं तो प्रदेश सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन हकीकत क्या थी वह महाकुंभ जाने वाले हर एक श्रद्धालुओं को पता है, भगदड़ के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़े को छिपाया गया, बीजेपी सच्चे आंकड़े छिपाने में और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है."माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेसवार्ता - प्रयागराज। 20/04/2025 https://t.co/GIUuoDGXRy
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2025
"यह जो पीडीए का प्लेटफार्म है यह सभी समाज के लोगों को जोड़ने का प्लेटफार्म है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एससी एसटी के ऊपर अन्याय हो रहा है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रयागराज pic.twitter.com/3UwlRvrALo
डिजिटल कुंभ हुआ, लेकिन आंकड़े गायब
"सच्चाई तो यह है कि धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा बढ़ाने का काम कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी है।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रयागराज pic.twitter.com/07a4HuK1JT