THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'आतंकियों के खिलाफ पूरा कश्मीर खड़ा है', पहलगाम हमले पर बोले गुलाम नबी आजाद, सुनाई कश्मीर की कहानी

पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि " कश्मीर अब काफी बदल चुका है. कश्मीर के लोगों के अंदर आतंकवादियों का कोई डर नहीं है. सभी लोग मिलकर खुली निंदा कर रहे हैं. पहले इस तरह की हमले की निंदा करना दुर्लभ बात थी.

'आतंकियों के खिलाफ पूरा कश्मीर खड़ा है', पहलगाम हमले पर बोले गुलाम नबी आजाद, सुनाई कश्मीर की कहानी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. देश के अलग-अलग राज्यों से घूमने गए लोगों से आतंकियों ने धर्म पूछ करके निशाना बनाया है. आतंकियों ने बर्बरता की ऐसी हदें पार की कि सभी से कलमा पढ़ने को कहा. जिसने भी कलमा पढ़ा उसे छोड़ दिया गया. बाकी जो नहीं पढ़ पाया या उसने अपना धर्म हिंदू बताया. उसे गोली मार दी गई. इस आतंकी हमले में छुट्टियों पर घूमने आए सेना के कई अधिकारियों की भी मौत हुई है. इस हमले से कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री के बर्बाद होने की आशंका व्यक्त की गई है. देशभर से लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. फिल्मी दुनिया, खेल,  राजनीति व अन्य विभागों के लोगों ने इस घटना पर अपना दुख प्रकट किया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी हमले की निंदा करते हुए कश्मीर की कहानी सुनाई. 

हर एक कश्मीरी आतंकियों के खिलाफ खड़ा है

पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि "कश्मीर अब काफी बदल चुका है. कश्मीर के लोगों के अंदर आतंकवादियों का कोई डर नहीं है. सभी लोग मिलकर खुली निंदा कर रहे हैं. पहले इस तरह की हमले की निंदा करना दुर्लभ बात थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि कश्मीर के लोगों के अंदर उग्रवादियों का डर था. उन्हें ऐसा लगता था कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ बोल दिया. तो उनकी जान खतरे में आ जाएगी. लेकिन मैं पहली बार ऐसा देख रहा हूं कि कश्मीर में हुए हमले से लोग सदमे में है और शोक व्यक्त कर रहे हैं. हर गांव, शहर, कस्बा बंद है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है."

पहले यहां की मस्जिदों से उग्रवादियों के समर्थन में भाषण दिए जाते थे

पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने पहले की कश्मीर और आपकी कश्मीर को लेकर बताया कि "एक समय तो ऐसा था. जब यहां की मस्जिदों से उग्रवादियों के समर्थन में भाषण दिए जाते थे. उन्हें सहयोग करने की माइक से अपील की जाती थी. लेकिन मैं आज के कश्मीर को देख रहा हूं कि इमाम भी आतंकियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. उसकी निंदा कर रहे हैं." 

जम्मू-कश्मीर के हालात अब काफी बदले हैं 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि " नरेंद्र मोदी के दौर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने में काफी मदद मिली है. यहां के हालात काफी ज्यादा बदले हैं. यह हमला जम्मू और कश्मीर के भरोसे को तोड़ने वाला हमला है.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement