जिस दिन सड़कों पर आ जाएंगे तुम्हारी रूह कांप जाएगी, तौकीर रजा ने किसे धमकाया ?
मौलाना तौकीर रजा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, अक्सर वो ऐसे बयान देते हैं जिससे बवाल मच जाता है, अब एक बार फिर तौकीर रजा ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसपर हंगामा हो गया है, विस्तार से जानिए पूरी खबर

कभी कोई मामन खान हरियाणा में खड़े होकर हिंदुओं को धमकी देता है कि, चुनाव जीतने के बाद इन्हें भगा देंगे, तो कभी अबू आज़मी खुले मंच से चेतावनी देते नज़र आते हैं, कभी ओवैसी धमकाकर अपनी राजनीति चलाते हैं, तो कभी कोई मौलवी या मौलाना कह देता है कि, हमारे नौजवान बुझदिल नहीं जिस दिन वो उफान पर आए उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा।
लेकिन इन सबको शायद ये नहीं पता कि, इनके नौजवान जिस दिन पत्थरबाज़ी करेंगे उसी दिन उनका इलाज हो जाएगा, जिस दिन खून में ज़्यादा उबाल आएगा, उसी दिन प्रशासन उसे ठंडा भी कर देगा, फिर भी मौलाना तौकीर रजा जैसे लोग वक़्त वक़्त पर ऐसे बयान देते रहते हैं, जिससे बवाल मच जाता है, लेकिन तौकीर रजा बयानबाज़ी से बाज नहीं आते हैं, अबकी बार तौकीर रजा ने जयपुर में मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने बयान में कहा है।
जिस दिन हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी, अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी ही होगी, हुकूमत हमेशा बेईमान रही है लेकिन, आज की सबसे ज्यादा बेईमान है. आप हम पर नजर रखते हैं, किसी के बाप की ताकत नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके, हमारी तादात को छिपाते हो, जिस दिन सड़कों पर आ जाएंगे तुम्हारी रूह कांप जाएगी।
ग़ौरतलब है कि वक़्फ़ बोर्ड संशोधन को लेकर JPC की मीटिंग लगातार चल रही है, मोदी सरकार ने संशोधन की पूरी तैयारी कर ली है, ऐसे में मौलवी मौलानाओं को ये बात पच नहीं रही हैं, इसीलिए वो अपने नौजवानों को उकसा रहें हैं और खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं कि, जिस दिन हम सड़क पर उतर आएंगे, तुम्हारी रुंह कांप जाएगी, किसी के बाप की ताक़त नहीं है कि हमें रोक ले, खैर अभी इस तरह की बयानबाज़ी कर रहें हैं ऐसे में प्रशासन अगर एक्शन लेने लगता है तो भी विक्टिम कार्ड खेलना शुरु कर दिया जाता है इन सबकी तरफ़ से, अभी हरियाणा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस नेता मामन खान ने इसी तरह की धमकी हिंदुओं को दी थी और कहा था कि सरकार बन गई तो नुंह से इन्हें निकाल फेंकेंगे, लेकिन हरियाणा की जनता ने माकूल जवाब मामन खान जैसे लोगों को दे दिया था कांग्रेस को धूल चटाकर, अब तौकीर रजा का भी हिसाब प्रशासन जल्दी ही कर सकता है।
Advertisement