THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'...राहुल गांधी इसलिए कर रहे ऐसी हरकत', US दौरे पर दिए गए नेता प्रतिपक्ष के बयान पर CM फडणवीस का जोरदार पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के बारे में दिए गए उनके बयान की निंदा की है. CM फडणवीस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाते हुए उनपर भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने का आरोप लगाया है.

'...राहुल गांधी इसलिए कर रहे ऐसी हरकत', US दौरे पर दिए गए नेता प्रतिपक्ष के बयान पर CM फडणवीस का जोरदार पलटवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के बारे में दिए गए उनके बयान की निंदा की है. CM फडणवीस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाते हुए उनपर भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने का आरोप लगाया है. दरअसल, राहुल गांधी अपने विदेश दौरों के दौरान अक्सर भारत और भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाते रहते हैं.

राहुल गांधी की देशभक्ति पर उठाए सवाल!
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह काफी दुख की बात है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर अपने देश के प्रति, देश की संवैधानिक संस्था के प्रति झूठ फैलाने और लोकतंत्र को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. यह बहुत ही निंदनीय है. मेरा मानना है कि उन पर बार-बार चुनाव हारने पर गहरा असर पड़ा है. यही वजह है कि वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं. कोई भी देशभक्त विदेश में रहकर अपने देश को इस तरह से बदनाम नहीं कर सकता.

'देश की बदनामी कर चुनाव नहीं जीत सकते राहुल गांधी'
महाराष्ट्र सीएम ने यह भी कहा कि "जिस प्रकार से वह व्यवहार कर रहे हैं. ऐसे में उनके चरित्र पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है. दुनिया भर में वह देश की बदनामी कर चुनाव नहीं जीत सकते." इससे पूर्व राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी जमकर आलोचना की थी.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी दौरे पर ब्राउन यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी ने भारत के निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाया था. उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग की प्रणाली और उसकी मंशा पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने छात्रों के बीच कहा था कि आसान भाषा में कहें, तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जितने युवा थे, उससे ज्यादा वोट डाले गए. यह एक सच्चाई है. हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े मिले थे, लेकिन 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला. अब सोचिए, ये शारीरिक रूप से मुमकिन ही नहीं है, क्योंकि एक व्यक्ति को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं. अगर हिसाब लगाएं. तो इसका मतलब है कि रात 2 बजे तक लोग लाइन में लगे रहे और पूरी रात वोटिंग चलती रही, जोकि सच नहीं है. ऐसा हुआ ही नहीं. हमने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है. उन्होंने न सिर्फ मना कर दिया. बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया. अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं कर सकते. हमारे लिए ये साफ था कि चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता कर लिया है. सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी है, ये बिल्कुल साफ दिख रहा है. हमने यह बात खुलकर कही है और मैंने खुद कई बार यह बात दोहराई है." राहुल गांधी इस बयान के बाद विवादों में घिर गए हैं. उन पर विदेश में रहकर भारतीय लोकतंत्र को नीचा दिखाने का आरोप लग रहा है. 

शहजाद पूनावाला ने भी साधा राहुल गांधी पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की. पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी राजनीतिक दल के साथ अपने निजी मुद्दों के खातिर विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करते हैं. एक  बार फिर उन्होंने भारत के चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. जहां पूरी दुनिया जम्मू-कश्मीर और आम चुनाव में चुनाव आयोग की प्रशंसा करती है. वहीं राहुल गांधी बार-बार भारत की संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करते हैं. वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इंडियन स्टेट से लड़ते हैं. फिर विदेश जाकर भारत की संस्थाओं पर हमला करते हैं. भारत का अपमान राहुल गांधी की पहचान बन गया है. 


लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement