THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

अमित शाह के बयान पर तेजस्वी को आया गुस्सा ,कहा - "शाह ने केवल झूठ बोलने का काम किया "

लालू को कोसना विपक्षी दलों का फैशन बन गया है... अमित शाह के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

Created By: NMF News
30 Mar, 2025
06:38 PM
अमित शाह के बयान पर तेजस्वी  को आया गुस्सा ,कहा - "शाह ने केवल झूठ बोलने का काम किया "
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गोपालगंज की एक जनसभा में राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार पर जमकर सियासी हमला बोला। इसके बाद राजद ने शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने केवल झूठ बोलने का काम किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "जब चुनाव आता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं। चुनाव के बाद वह जुमला हो जाता है। अगर इतना पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तो यह बताएं कि कहां दिया है? किस सेक्टर में दिया है? उसका विवरण लोगों को बताना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो केवल घोषणा करते हैं, लेकिन 20 साल में उन्होंने क्या काम किया, उसकी गिनती उन्होंने नहीं बताई है।"

उन्होंने आगे कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव को गाली देना तो लोगों का फैशन है, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ये लोग झूठ बोलने आए हैं। झूठ बोलने का प्रयास करेंगे, ठगने का प्रयास करेंगे। जुमलेबाजी करेंगे, फिर इनका काम खत्म हो जाएगा। इसके बाद जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे।

इधर, राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए हैं और आदतन झूठ बोले। उनकी भाषा कई वर्षों से सुन रहा हूं। मनोज झा ने कहा, "राजद का दौर कुछ और था और उनका जो दौर रहा है, उस पर चर्चा हो। बस इतना कहना है कि बिहार के चुनाव में तेजस्वी यादव ने एक लंबी लकीर खींच दी है, नौकरी की, माई बहिन सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये महिलाओं को देने की, 200 यूनिट फ्री बिजली देने की, इस पर बात करिए। मौलिक मुद्दों पर बात होगी। आपको मौलिक मुद्दों पर लाएंगे। आपको झूठ नहीं बोलने देंगे।"

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement