पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संत समाज में आक्रोश, श्री श्री रवि शंकर की अपील-एकजुट हो विश्व, प्रयागराज में 1000 आहुतियों से मृतकों की दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी घटना को लेकर साधु-संतों आक्रोशित है, अखिल भारतीय संत समिति से लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित श्रृंगवेरपुर धाम में साधु-संत समाज द्वारा विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए है. जिनका अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. आतंकियों के कायराना हरकत के बाद देशभर में मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआएं की जा रही है. आतंकी घटना को लेकर साधु-संतों आक्रोशित है, अखिल भारतीय संत समिति से लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित श्रृंगवेरपुर धाम में साधु-संत समाज द्वारा विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इस पवित्र धाम में सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन और आहुतियों का दौर जारी है. बटुक ब्राह्मणों और संत समाज के सहयोग से हवन में 'आतंकवादी स्वाहा' के मंत्रोच्चार के साथ एक हजार से अधिक आहुतियां दी गईं.
Watch: On the Pahalgam terror attack, Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar says," At this hours of grief and rage. The whole world should come together to show the place of the terrorists where they belong to. Every sane person will condemn this. But now it's not just enough to… pic.twitter.com/BgrpJrIKAO
— IANS (@ians_india) April 22, 2025
आतंक के खिलाफ एक साथ आने की जरूरत: श्री श्री रविशंकर
श्री श्री रवि शंकर ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा, "इस दुख और आक्रोश की घड़ी में, पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए और आतंकवादियों को उनके असली स्थान पर लाना चाहिए. प्रत्येक समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा लेकिन अब केवल निंदा करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कार्रवाई की आवश्यकता है." उन्होंने कहा, "हमें एक साथ आना होगा और उन लोगों को पूरी तरह से अलग-थलग करना होगा, जिनके दिमाग में आतंकवादी विचारधारा भरी गई है. ऐसी विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो." उन्होंने आगे कहा, "निर्दोष लोगों की जिंदगियां इस अमानवीय व्यवहार का निशाना बन रही हैं, जिसे पूरी तरह से खत्म करना होगा. इस दुख की घड़ी में, आइए हम सभी पीड़ित परिवारों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें." श्री श्री रवि शंकर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाएं हमें कमजोर करने के बजाय हमारी एकता और मानवता की भावना को और मजबूत करें. आर्ट ऑफ लिविंग समुदाय ने भी इस दुखद समय में पीड़ितों के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और समाज के सभी वर्गों से शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने की अपील की है.
अब कठोर कार्रवाई की जरूरत: संत समिति
जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए हमले पर अखिल भारतीय संघ समिति ने जताई नाराजगी. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा "हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा गया. जिसकी अखिल भारतीय संत कठोर शब्द में निंदा करती है. भारत सरकार प्रधानमंत्री ग्रहमंत्री से हम मांग करते हैं कि सेना प्रयोग करते इस मामले में जिसकी संलिप्तता हो. इस खतरे को अपने स्टोर नागोर करने के लिए अखिल भारतीय संत समिति उनके पीछे खड़ी है."
आतंक के खिलाफ साधु-संतों का अनुष्ठान
वही संगम नगरी प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में साधु-संत समाज द्वारा विशेष अनुष्ठान किया गया. इसको लेकर जगत गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने बताया कि "यह यज्ञ तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान में पल रही आतंकी शक्तियों का पूर्ण विनाश नहीं हो जाता. जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने इस धरती से राक्षसों का अंत किया था, उसी तरह अब हम सब मिलकर यज्ञ के माध्यम से आतंकवाद और असुरी शक्तियों के विनाश की कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की यह पावन धरती हमेशा से धर्म और न्याय की राह दिखाने वाली रही है, और आज हम इसी धरती से आतंक के खिलाफ यह आध्यात्मिक युद्ध छेड़ रहे हैं. शांडिल्य जी महाराज ने यह भी कहा कि "रोज़ाना एक हजार आहुतियां पाकिस्तान और आतंकवादियों के विनाश के लिए दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आहुतियां दीं, ताकि उन्हें ऐसी शक्ति प्राप्त हो जिससे वह पाकिस्तान का वही हाल कर सकें जैसा इजरायल ने फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ किया है."
आपको बताते चलें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत लगभग 27 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं.
Advertisement