THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

RSS ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया देश की एकता पर बड़ा हमला, केंद्र को दी बड़ी सलाह

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमले की कड़ी निंदा की है. इस आतंकी हमली में 27 लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है. जिनका विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है.

RSS ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया देश की एकता पर बड़ा हमला, केंद्र को दी बड़ी सलाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की की कड़ी निंदा की है. इस आतंकी हमली में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है. जिनका विभिन्न अस्पतालों में ईलाज चल रहा है. वही मृतकों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है. जिनमें एक UAE और एक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. यह हमला पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बैसरन घाटी के मैदान पर हुआ जहां आमतौर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूदगी रहती है. 


पहलगाम हमला देश की एकता पर हमला

 सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस हमले को नृशंस और अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि यह देश की एकता और अखंडता पर एक दुस्साहसिक हमला है. होसबाले ने इस घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर उनका पोस्ट मौजूद है. इसमें उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं दुखदायक है. हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. उन्होंने इस हमले को दुस्साहस करार देते हुए कहा कि यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है. सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए. उन्होंने सरकार से जिम्मेदारों को कड़ी सजा देने की अपील करते हुए लिखा कि सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे और सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए.

RSS इन कदमों की दे सकता है सलाह: सूत्र 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लोग गुस्से में हैं. वहीं, RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सरकार से पहलगाम के गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. संघ की इस अपील के मायने बहुत अहम हैं. अब अनुमान है कि मोदी सरकार कड़े कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ सभी कूटनीतिक संबंधों पर पुनर्विचार करेगी. यही नहीं, मोदी सरकार इस्लामाबाद में उच्चायोग को बंद करने या उसका स्तर और घटाने, इंडस वाटर ट्रीटी को खत्म करने जैसे बड़े और कठोर कदम उठा सकती है.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं. चश्मदीदों के मुताबिक पर्यटन स्थल पर अचानक आतंकी आए और ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही आतंकियो ने लोगों को मारने पहले उनके नाम पूछकर धर्म की पहचान करने की कोशिश भी की थी. हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा छोड़कर तुरंत लौट आए और हवाई अड्डे पर ही उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक की. 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement