THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

'मोदी अडानी एक है' लिखी जैकेट पहने संसद पहुंचे राहुल-प्रियंका, इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने किया समर्थन

संसद संत्र के दौरान आज कांग्रेस के सासंद यहां एक जैकेट पहनकर आई जिसके पीछे लिखा था 'मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ है'। बता दें कि अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।

05 Dec, 2024
02:41 PM
'मोदी अडानी एक है' लिखी जैकेट पहने संसद पहुंचे राहुल-प्रियंका, इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने किया समर्थन

संसद का सत्र हो और कांग्रेस अडानी का मुद्दा न उठाए ऐसा हो नहीं सकता। गुरूवार 5 दिसंबर को एक बार फिर अडानी मुद्दे पर विरोध करती कांग्रेस का एक नया तरीका दिखा। कांग्रेस के सांसद यहां एक जैकेट पहनकर आई जिसके पीछे लिखा था 'मोदी अडानी एक है, अडानी सेफ है'। 'मोदी अडानी एक है' लिखी ब्लैक कलर की हाफ जैकेट पहने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों पहुंचे। इनके साथ विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध जताया। बता दें कि अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। हालांकि अड़ानी ग्रुप ने सभी आरोपों को सिरे से खारीज किया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे...मोदी और अडानी एक हैं. दो नहीं हैं, एक हैं." इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियों भी अपने X handle पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा 'मोदी अडानी एक है और इस सच्चाई को मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा।' इसके साथ ही जब अडानी का ये मुद्दा सभी के सामने आया था तब ही राहुल गांधी ने गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

संसदीय जांच की मांग कर रहा है विपक्ष !

4 दिसंबर, बुधवार को भी I.N.D.I.A गठबंधन के केई सांसदों ने अडानी अबियोग के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी। इसे लेकर बुधवार को भी खुब हंगामा बरपा था। इस विरोध में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, RJD, शिवसेना (UBT), DMK और वामपंथी दलों के सांसद शामिल थे। इस दौरान दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर "मोदी-अडानी एक हैं" लिखे बैनर पकड़े रहे. टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है 

लोकसभा सचिवालय ने क्या कहा?

लोकसभा सचिवालय ने 3 दिसंबर, मंगलवार को एक सलाह जारी करते हुए विपक्षी सांसदों से संसद के द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन न करने अपील की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की आवाजाही में बाधा डालने से उनकी सुरक्षा प्रभावित होगी।

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement