THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, बिहार से खत्म करेंगे CM नीतीश का अफसर राज

जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोनों पर हमलावर है। उनकी पार्टी चुनाव के लिए विशेष रणनीति के साथ तैयारी में जुटी हुई है.

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, बिहार से खत्म करेंगे CM नीतीश का अफसर राज
बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पुनः सत्ता में काबिज होने का दावा कर रही है. वही दूसरी तरफ विपक्ष की इंडिया गठबंधन में राजद और कांग्रेस मुख्य रूप से साथ मिलकर सत्ता परिवर्तन की बात कह रही. इन दोनों गठबंधनों से इतर चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोनों पर हमलावर है। उनकी पार्टी चुनाव के लिए विशेष रणनीति के साथ तैयारी में जुटी हुई है. शुक्रवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया. हालांकि, यह रैली उतनी सफल नहीं हो पाई. रैली में लाखों लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया था, लेकिन मैदान में कम संख्या में लोग पहुंचे.  प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.


रैली में जनता से की अपील 

बिहार में चुनाव के लिए कुछ महीनों का समय बचा है. ऐसे में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए शुक्रवार को जनसुराज पार्टी ने एक रैली रखी थी, इसमें बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने के लिए पार्टी ने अपील किया था. इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर हम विफल हुए हैं, तो इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ है. सरकार ने जानबूझकर लोगों को गांधी मैदान पहुंचने से रोका. प्रशासन ने रैली में आ रही गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. लाखों लोग आना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया. यह प्रशांत किशोर की नाकामी नहीं है, यह सरकार की साजिश है. उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों से अपील की कि लालू यादव के जंगलराज की तरह नीतीश कुमार के अफसर राज को उखाड़ने का संकल्प लीजिए. उन्होंने प्रशासन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने पिछली बार कहा था कि प्रशासन पर केस करेंगे तो आकर समझौता किया था कि हमारी क्या गलती है। आज फिर प्रशासन ने धोखा दिया है, इनको सबक सिखाएंगे.


नीतीश होशियार बन रहे

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वह नहीं होते, तो नीतीश कुमार 2015 के बाद फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. 2015 में हम मदद नहीं किए होते तो आज नीतीश कुमार कहीं संन्यास लेकर बैठे होते. आज होशियार बन रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गांव में कहा जाता है कि जो पंडित शादी करवाता है, वही श्राद्ध भी करता है. मैंने नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी को एक बार बचाया था, अब उसका अंत करने की जिम्मेदारी भी मेरी ही होगी. उन्होंने ऐलान किया कि 10 दिनों बाद वह पटना से पूरे राज्य की यात्रा पर निकलेंगे और जनता के बीच जाकर जनसुराज आंदोलन को और तेज करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि नवंबर में जनता नीतीश कुमार से उनके शासन का पूरा हिसाब लेगी और इसमें जनसुराज पार्टी एक प्रमुख भूमिका निभाएगी.


ग़ौरतलब है कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है. इसके लिए राज्य में सियासी पार्टियों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। चुनाव लड़ने वाली पार्टियां अभी से ही अपनी पार्टी को मज़बूत करने में जुटी हुई है, चुनाव में सीधी लड़ाई भले ही सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष की इंडिया महागठबंधन के बीच जो लेकिन अगर जनसुराज पार्टी को कुछ महतवपूर्ण सीटों पर जीत मिलती है तो चुनाव के बाद पार्टी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. फिलहाल जनसुराज पार्टी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर रही है इसके साथ ही नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव सब पर जमकर ज़ुबानी वार कर रही है. 
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement