LoC पर कई जगह पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी, भारत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
शुक्रवार के अलसुबह पाकिस्तानी सेना ने LoC यानी नियंत्रण रेखा पर भारत को उकसाने के लिए गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पांच बड़े फैसले लिए हैं जिससे पाकिस्तान की सरकार तिलमिलाए हुई है. इस बीच पाक सेना की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है. खबर है कि शुक्रवार के अलसुबह पाकिस्तानी सेना ने LoC यानी नियंत्रण रेखा पर भारत को उकसाने के लिए गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की है.
भारत-पाकिस्तान के नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना द्वारा छोटे हथियारों से सीमा पर गोलीबारी की गई है. जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से मुंह तोड़ जवाब दिया है. हालांकि अभी इस गोलीबारी की घटना में कोई भी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई है, जब यह कयास लगाया जा रहा था कि भारत की तरफ से सीमा पर सीजफायर समझौता खत्म किया जा सकता है. फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हो. इससे पहले भी कई बार पाक सेना द्वारा LoC पर थोड़ी-बहुत फ़ायरिंग की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर पहुंच रहे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन के प्रयासों का समीक्षा करेंगे.
वही अन्य आतंकवाद विरोधी अभियानों में गुरुवार को उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया. सेना ने बताया था कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर गुरुवार को बसंतगढ़ (उधमपुर) में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. संपर्क स्थापित किया गया और भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. शुरुआती मुठभेड़ में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनका बलिदान हो गया, ऑपरेशन जारी है. "गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हुई. आतंकवादियों के खिलाफ अभियान गोलीबारी के साथ शुरू हुआ, लेकिन शुक्रवार सुबह से गोलीबारी की कोई खबर नहीं है.
बताते चले कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की जान गई है, जबकि कई अन्य घायल है. आतंकियों के इस हरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पांच कड़े फैसले लिए गए जिससे पाकिस्तान घबराया हुआ है. वहीं पाकिस्तान पर की जा रही केंद्र सरकार की कार्रवाई पर देश के अंदर राजनीति करने वाले सभी दलों ने केंद्र सरकार को अपना समर्थन दिया है. इस बीच कश्मीर के घाटी क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को खुद सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच रहे हैं.
Advertisement