THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख देने का ऐलान किया

पहलगाम आतंकी हमला में जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. इस आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को सरकार ₹10 लाख देगी.

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
01:43 PM
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹10-10 लाख देने का ऐलान किया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. इस दुखद घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है.

 पहलगाम आतंकी हमला में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख


सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. एक्स पोस्ट में लिखा गया, "पहलगाम में कल हुए घृणित आतंकवादी हमले से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं. निर्दोष नागरिकों के खिलाफ इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण क्रूरतापूर्ण कृत्य का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं."

पोस्ट में कहा गया कि कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करती है. पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है.

पहलगाम हमले पर सीएम उमर अब्दुल्ला की चेतावनी
पोस्ट में आगे लिखा गया, "हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके दुख में शामिल हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं. लेकिन आतंक हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता."

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement