THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Yogi और Keshav के कथित झगड़े पर Rakesh Tikait ने बोली ऐसी बात Modi भी दंग रह जाएंगे

योगी और केशव के बीच चल रहे इस कथित झगड़े पर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी एंट्री मार ली है और ऐसा बयान दे दिया कि जिससे Modi, Amit Shah के साथ ही Keshav Maurya भी सुनकर दंग रह जाएंगे

Yogi और Keshav के कथित झगड़े पर Rakesh Tikait ने बोली ऐसी बात Modi भी दंग रह जाएंगे
Yogiजिस बीजेपी के जबरदस्त अनुशासन की तारीफ होती थी।  जिस बीजेपी के बारे में कहा जाता है कि दिल्ली में बैठा आलाकमान किसी राज्य में मुख्यमंत्री भी बदल दे तो पार्टी के किसी नेता के मुंह से विरोध का व भी नहीं निकलता है। उस बीजेपी के अंदर यूपी में मिली हार के बाद ऐसा जबरदस्त हाहाकार मचा हुआ है कि 14 जुलाई को जब बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हार पर मंथन हुआ तो Yogi ने अति आत्मविश्वास को हार की वजह बताकर जहां सीधे दिल्ली पर निशाना साधा। तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को योगी सरकार से भी बड़ा बता कर इशारों ही इशारों में योगी पर जोरदार पलटवार कर दिया।


योगी और केशव के बीच चले इस वार पलटवार के सियासी खेल को अब दोनों के बीच कथित झगड़े के तौर पर देखा जा रहा है। तो वहीं मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ऐसी खबरों ने तलहका मचाया हुआ है कि योगी को सत्ता से हटाने के लिए दिल्ली में साजिश रची जा रही है। और इस साजिश की मुख्य कड़ी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बताया जा रहा है। जो पिछले कुछ दिनों से कई बार दिल्ली की दौड़ लगा चुके हैं। तो वहीं योगी की कई बैठकों से भी नदारद रहे। योगी और केशव के बीच चल रहे इस कथित झगड़े पर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी एंट्री मार ली है। उन्होंने तो योगी और केशव के बीच जारी कथित झगड़े को बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बता दिया। जिससे वो ये पता कर सकें कि कौन किसके साथ है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी में मचे घमासान को जहां पार्टी की रणनीति से जोड़ दिया। तो वहीं दूसरी तरफ जो लोग ये सोच रहे हैं कि बीजेपी आलाकमान किसी भी कीमत पर योगी को सत्ता से हटा देगा। और यही सोच सोच कर खुश हो रहे हैं। ऐसे योगी विरोधियों को भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने बता दिया कि योगी कहीं नहीं जा रहे हैं।  कम से कम अभी ढाई साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बरकरार रहेंगे। और ढाई साल बाद केंद्र सरकार में जाएंगे। जहां योगी को अमित शाह की कुर्सी दी जाएगी। यानि उन्हें केंद्र में गृहमंत्री बनाया जाएगा।

जिस राकेश टिकैत के बारे में कहा जाता है कि वो योगी और मोदी सरकार के सबसे बड़े विरोधियों में से एक हैं। लेकिन जहां तक योगी को हटाने की बात है तो।राकेश टिकैत भी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि योगी फिलहाल कहीं नहीं जा रहे हैं। इसीलिये उन्होंने तो साफ तौर पर कह दिया कि कम से कम ढाई साल तक योगी कहीं नहीं जाएंगे। जाएंगे तो भी सीधे केंद्र सरकार में जाएंगे और गृहमंत्री बनेंगे। और एक बार गृहमंत्री बन जाएंगे तो फिर पूरे देश में बुल्डोजर चलाएंगे। राकेश टिकैत के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पत्रकार अभय प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत के बयान पर लिखा। "कभी कभी समझ नहीं आता कि टिकैत साहब किसके साथ हैं "
राजेश सिंह नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा। "चमचों और "दरबारी" पत्रकार से "ज्ञानी" तो राकेश टिकैत निकले, योगी जी कहीं नहीं जा रहे, ढ़ाई साल यहीं "यूपी" में हमारी "छाती" पर मूंग दलेंगे फिर केन्द्र में जाएंगे, देश के "गृहमंत्री" बनेंगे और फिर पूरे देश में "बुलडोजर" से "शांति" स्थापित करेंगे"
रमन प्रकाश नाम के एक यूजर ने तो तंज मारते हुए लिखा। "राकेश टिकैत के अंदर योगी बाबा का पूरा खौफ है "
बीजेपी समर्थक देवेंद्र सिंह ने लिखा। "राकेश टिकैत को पूरी तरह से समझ आ गया कि योगी जी और बीजेपी क्या है, बेहतर होगा कि योगी, मोदी विरोधी भी ये जल्द समझ जाएं"

किसान आंदोलन के दम पर मोदी सरकार की नाक में दम करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने जिस तरह से ये बयान दिया है कि योगी फिलहाल अगले ढाई साल तक कहीं नहीं जा रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। तो वहीं आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है कि राकेश टिकैत ने खुल कर योगी का समर्थन किया हो। इससे पहले साल 2023 में एबीपी न्यूज से बात करते हुए राकेश टिकैत ने तो यहां तक कह दिया था कि नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे, मगर पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे क्योंकि वो बीच में ही हट जाएंगे उन्हें देश का अगला राष्ट्रपति भी बनना है। जब उनसे पूछा गया था कि मोदी के हटने के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा। तो उस वक्त राकेश टिकैत ने योगी का नाम लेते हुए कहा था कि योगी को प्रधानमंत्री बनवा दो कम से कम वो मोदी से तो ठीक ही हैं। वैसे राकेश टिकैत के बयानों पर आपका क्या कहना है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement