THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत का BJP पर आरोप,राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा ईडी द्वारा यह आरोप पत्र दाख़िल किया जाना भारत सरकार द्वारा शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है.

नेशनल हेराल्ड केस: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत का BJP पर आरोप,राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट के बाद पूरे देश में राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस इस मामले को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में सिर्फ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि बड़े नेता भी सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल कर रहे है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा ईडी द्वारा यह आरोप पत्र दाख़िल किया जाना भारत सरकार द्वारा शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है. 


विपक्ष को दबाने की साज़िश :गहलोत 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट रूट हुए लिखा "नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट लोकतंत्र को कुचलने की साजिश का अगला भाग है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष श्री  के खिलाफ यह मोदी सरकार की बदले की राजनीति का नया हथकंडा है. विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस एकजुट है, सच के लिए, अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. 


बीजेपी का प्रायोजित प्रोग्राम 

इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए एक अन्य पोस्ट में यह भी कहा था कि " "आप सभी से मेरा आग्रह है कि हम सब 16 अप्रैल, दोपहर 12 बजे, जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने और हर जिले में केंद्र सरकार के कार्यालय के सामने हमारी नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध करें." राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने आगे लिखा, "मुझे विश्वास है कि जिनका भी लोकतंत्र में विश्वास है, उनका भी नैतिक समर्थन हमें मिलेगा. नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने ढंग से और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है बल्कि कानून के शासन नाम पर एक राज्य प्रायोजित अपराध है." 


बीजेपी कर रही बदले की राजनीति 

इसके साथ ही गहलोत ने यह भी कहा "श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी एवं हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ हाल ही में आरोप पत्र दाखिल करना भारत सरकार द्वारा शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है. यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है तथा सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है. यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व एवं कार्यकर्ता इस अन्याय पर कभी चुप नहीं रहेंगे. हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और हम इसे फिर से करेंगे. सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य हमारे लिए अपरिहार्य हैं. सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं है - यह एक दृढ़ विश्वास है."


बताते चले कि नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को ईडी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल किया है.इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं. चार्जशीट 9 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई, और कोर्ट ने 25 अप्रैल को अगली सुनवाई तय की है.
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement