राणा सांगा पर बयान देना लालजी सुमन को पड़ा भारी, आगरा में करणी सेना ने की घेराबंदी, पुलिस के सामने डटे एक लाख लोग!
राणा सांगा की जयंती पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. खास तौर से विवादित बयान देने वाले सपा सांसद का रामजी लाल सुमन के घर के आसपास कड़ा सुरक्षा पहरा है.

आज राणा सांगा की जयंती पर आगरा के गढ़ी रामी में क्षत्रिय समाज के "रक्त स्वाभिमान सम्मेलन" की शुरुआत हो चुकी है. इस आयोजन में करीब 1 लाख से ज्यादा क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे हैं. यहां उत्तर-प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और कई अन्य राज्यों से लोग आए हुए हैं. उम्मीद है कि शाम होते-होते कुल 3 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंच सकते हैं. इस बीच खबर आई है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. जहां भीड़ में करणी सेना के कार्यकर्ता पुलिस के सामने आ गए. कार्यक्रम की सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में यूपी पुलिस के जवान और कई अन्य फोर्सेज तैनात हैं. इस बीच यूपी पुलिस के जवानों को देखकर करणी सेना के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए. सभी लोग पुलिसकर्मियों को घेरकर तलवारें और डंडे लहराने लगे. हालात बेकाबू होता देख पुलिस जवानों को भीड़ से बाहर आना पड़ा. हालांकि किसी भी तरह की लड़ाई झगड़े की कोई खबर नहीं है. राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना द्वारा आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का आयोजन आगरा के गढ़ी रामी में 50 बीघे के पंडाल में किया जा रहा है.
500 जगहों पर बैरिकेडिंग, 10,000 से ज्यादा PAC और पुलिस बल तैनात
राणा सांगा की जयंती पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे तक चलेगा. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. खास तौर से विवादित बयान देने वाले सपा सांसद का रामजीलाल सुमन के घर के आसपास कड़ा सुरक्षा पहरा है. खबरों के मुताबिक कई कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के घर की तरफ कूच करने की तैयारी की है. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 500 से ज्यादा जगहों पर बैरिकेडिंग और सड़कों पर बड़े-बड़े बोल्डर रखे हैं. 10,000 से ज्यादा यूपी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. इस कार्यक्रम की निगरानी ड्रोन से की जा रही है.
विवादित सपा सांसद रामजीलाल सुमन का घर छावनी में तब्दील
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उनके घर के आसपास 1,000 से ज्यादा जवान तैनात हैं. करीब 1 किलोमीटर का इलाका पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. किसी को भी आसपास आने-जाने की अनुमति है. मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. घर के तरफ आने जाने वाले सभी रास्तों में बुलडोजर खड़े कर दिए गए हैं. इसके अलावा सपा सांसद ने खुद अपनी पर्सनल सिक्योरिटी के लिए 10 बाउंसर तैनात किए हैं.
इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के अलावा कई अन्य बिरादरी के लोग भी पहुंचे
बता दें कि करणी सेना द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के अलावा ब्राह्मण और कई बिरादरी के लोग भी पहुंचे हैं. इसमें ज्यादातर ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग और कई संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे इसके अलावा कई सांसद,विधायक और बड़े नेता भी पहुंचे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सांसद का किया बचाव
बता दें कि शनिवार को इटावा के कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने विवादित सांसद रामजीलाल सुमन का समर्थन किया है. उन्होंने करणी सेना को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे. तो हम उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।”
क्या है पूरा मामला ?
राज्यसभा के सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को सदन में कहा था कि "राणा सांगा इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत लेकर आए थे. मुसलमान बाबर की औलाद हैं. तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. तुम सब बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की नहीं. जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की गुलामी की थी." सपा सांसद द्वारा दिए गए इस बयान के बाद क्षत्रिय समाज नाराज हो गया था. इसके बाद पूरे उत्तर-प्रदेश में कई जगहों पर इस विवादित बयान का तगड़ा विरोध-प्रदर्शन हुआ. वहीं सपा सांसद के घर पर भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. उस दौरान करणी सेना ने कहा था कि 12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाई जाएगी. जिसमें देश के सभी क्षत्रिय समाज के लोगों को एकजुट होने है.
Advertisement