THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

JD Vance के बच्चों ने जीता दिल, एयरपोर्ट पर हिन्दुस्तानी कपड़ों में आए नजर; लोग बोले- Great Display of Indian Culture

जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर है. विमान लेंड होने के बाद भारत में उनका ज़ोरदार स्वागत किया. इस दैरान बच्चों के कपड़ों ने लोगों का दिल जीत लिया, क्यों वेंस के तीनों बच्चे भारतीय परिधान में नज़र आए.

21 Apr, 2025
01:23 PM
JD Vance के बच्चों ने जीता दिल, एयरपोर्ट पर हिन्दुस्तानी कपड़ों में आए नजर; लोग बोले- Great Display of Indian Culture

अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत पहुँचे चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे हैं. सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उनका विमान लैंड हुआ. इस दौरान वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


JD Vance के बच्चों ने जीता लोगों का दिल!

विमान लैंड करने के बाद जेडी वेंस अपनी वाईफ़ उषा का हाथ थामे नज़र आए. जेडी ने नेवीगेटर ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था. जबकि उनकी वाइफ़ उषा ने ऑरेंज कलर का ड्रेस पहना हुआ था. लेकिन उनके बच्चों के कपड़े देख भारतीय खुश हो गए. उनके बड़े बेटे इवान ने लाइट ब्लू कुर्ता और सफ़ेद पायजामा पहना था, वहीं छोटे बेटे विवेक ने पीले रंग का कुर्ता और सफ़ेद पायजामा पहना था. जबकि बेटी मिराबेल ने नीले रंग का फ्रॉक पहन हुआ था. बच्चों को इन कपड़ों में देख नेटिजन्स ने खूब सराहना की. जेडी वेंस के बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है. X Users ने जेडी वेंस के परिवार का वीडियो पोस्ट किया तो लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी राय दी. एक यूज़र ने लिखा wow .. loved it, दूसरे यूजर ने लिखा Very nice, एक अन्य यूजर ने लिखा Great display of Indian Culture. वहीं एक औऱ यूजर ने लिखा Cutie pies.

JD Vance परिवार संग पहुंचे अक्षरधाम

एयरपोर्ट के बाद वेंस अपनी फैमली के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. यहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अक्षरधाम मंदिर दौरे पर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि, "उन्हें एक स्मारिका दी गई ताकि उनकी अविस्मरणीय यादें हमेशा बनी रहें. जब वे अक्षरधाम मंदिर में दर्शन कर रहे थे, तो उन्हें यहां की कलाकृति, यहां दिए गए संदेश और यहां की सांस्कृतिक नक्काशी बहुत पसंद आई. उनके बच्चों ने भी खूब आनंद उठाया. उन्होंने हमारे देश की संस्कृति और परंपरा का अनुभव किया.”

24 अप्रेल तक भारत दौरे पर वेंस फ़ैमिली

बता दें कि जेडी वेंस अपने ससुराल और उषा वेंस अपने मायके पहुंची है. ये तीन दिनों का दौरा है. वे 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक जयपुर प्रवास पर रहेंगे. जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनियाभर में टैरिफ को लेकर वार जैसी स्थिति है. ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. लेकिन फिलहाल इसमें 90 दिन की छूट दी गई है. लेकिन इससे व्यापारिक संबंधों पर यकीनन असर पड़ा है.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement