THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Indian Railways News : दिवाली और छठ में रेलवे चलाएगा 7000 स्पेशल ट्रेन ! घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी!

अगर आप भी दिवाली और छठ पूजा में अपने घर जाना चाहते हैं। तो इंडियन रेलवे आपके लिए 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। यह सभी स्पेशल ट्रेनें कुल 3050 फेरे लेंगी। इंडियन रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। [00:49, 25/10/2024] Vivek Pandey Journalist:

Indian Railways News : दिवाली और छठ में रेलवे चलाएगा 7000 स्पेशल ट्रेन ! घर जाने के लिए नहीं होगी परेशानी!
 अक्सर त्यौहार के सीजन में हम सभी को अपने घर जाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासतौर से दिवाली और छठ के त्यौहार में ट्रेन,बस में हालात काफी खराब होते हैं। कई बार टिकट न मिलने की वजह से हम सब इस त्यौहार को परिवार संग मनाने से चूक जाते हैं। लेकिन अगर आप भी इस चिंता से जूझ रहे हैं कि अपने पास तो टिकट नहीं है। आखिर कैसे यात्रा करें। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इंडियन रेलवे इस बार 1000-2000 नहीं बल्कि 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की खास सुविधा की वजह से करीब 2 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

इस बार छठ और दिवाली पर 7000 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी  


आपको बता दें कि इस बार दिवाली और छठ त्यौहार करीब हफ्ते भर के अंतराल पर है। यही वजह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इस बात का ध्यान रखते हुए इंडियन रेलवे ने 7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई हैं। इन दोनों त्यौहार पर सबसे ज्यादा यात्री देश के पूर्वी भागों में यात्रा करते हैं। उत्तर-प्रदेश,बिहार,झारखंड,वेस्ट बंगाल और असम जैसे राज्य के लोग सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं। उत्तर रेलवे ने यह भी कहा है कि इस बार ट्रेन के फेरो में बढ़ोतरी की जाएगी। स्पेशल ट्रेनों के करीब 3050 फेरे संचालित होंगे। 

पिछले साल 4500 ट्रेनें चलाई गई थी 


बता दें कि पिछले साल दिवाली और छठ में रेलवे ने 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। जिसमें कुल 1,082 फेरे संचालित हुए थे। लेकिन इस बार 3,050 फेरे होंगे। मतलब पिछले साल की तुलना में इस बार के फेरो में 181 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। रेलवे ने यह भी कहा है कि सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ें जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री अपने घर पहुंच सके। 

स्पेशल ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए आप  इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement