THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

बिहार में NDA के विजय रथ को रोकने के लिए पटना में INDIA गठबंधन की अहम बैठक

बिहार में महागठबंधन की खुलती हुई गांठ फिर से मजबूत बंधती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को महगठबंधन की औपचारिक बैठक होने वाली है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों की नेता शामिल होंगे जो चुनाव को लेकर गठबंधन की भूमिका पर अपने-अपने विचार रखेंगे.

बिहार में NDA के विजय रथ को रोकने के लिए पटना में INDIA गठबंधन की अहम बैठक
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों की देश की राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार इ राजधानी पटना तक बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बीच महागठबंधन की खुलती हुई गांठ फिर से मजबूत बंधती हुई नजर आ रही है, गुरुवार को महगठबंधन की औपचारिक बैठक होने वाली है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों की नेता शामिल होंगे जो चुनाव को लेकर गठबंधन की भूमिका पर अपने-अपने विचार रखेंगे. 


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास जा रहे थे कि गठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तकरार चल रही है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जनता से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की तो ख़ुद तेजस्वी ने अपने आप को भावी मुख्यमंत्री बता डाला था. इसी बात को लेकर कांग्रेस नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीक़े से यह कहा था कि अभी कोई मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर महागठबंधन में फ़ैसला नहीं हुआ है. इन बातों को लेकर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया था कि गठबंधन में मुख्यमंत्री को लेकर आपसी लड़ाई है और NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व चुनाव लड़ेगी. सत्तारूढ़ गठबंधन के इसी वार को निराधार करने के लिए अब इंडिया गठबंधन में शामिल दल आपसी सहमति बनाने पर वमंथन शुरू कर दिए है. 


बैठक में किन बातों पर होगी चर्चा

कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में चुनाव को लेकर कोई ठोस रणनीति बनाई जाए, जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा और चुनाव प्रचार भी शामिल हो सकता है. इस बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में महागठबंधन में शामिल दल भाग लेंगे और चुनाव को लेकर कैसे आगे बढ़ना है, उस पर चर्चा होगी. इस बैठक में यह निष्कर्ष निकालने की पूरी कोशिश की इस की होगी कि अगर NDA गठबंधन पर कोई ज़ुबानी वार आरोप लगाता है कि महागठबंधन में शामिल दल उन्हें किस प्रकार से हैंडल करेंगे. वही इससे राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन मजबूत है और मंगलवार को दिल्ली में अच्छी बैठक हुई है। सकारात्मक बैठक हुई है। जो हम लोगों की बात हुई है, वह सार्वजनिक नहीं कर सकते।


बीजेपी ने कसा था तंज 

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन के एक बड़े नेता के संपर्क में होने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनकी बात है. किसी के मुंह पर तो ताला नहीं लगाया जा सकता. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि इंडी गठबंधन में अगर कांग्रेस, राजद का झोला ढोएगी, तब ही उसका वजूद है. अब कांग्रेस को सोचना है कि वो क्या करे. तेजस्वी यादव कभी नहीं चाहेंगे कि कांग्रेस बिहार में पांव पसार ले. तो ऐसी स्थिति में महागठबंधन में कुछ ऐसे घटक दल हैं, मैं किसी का नाम नहीं बोलना चाहूंगा, जो हर वक्त एनडीए में भी दरवाजा खोलकर रखना चाहते हैं.  ऐसी परिस्थिति में हो सकता है कि उनका कोई एक घटक दल एनडीए की तरफ मुखातिब हो जाए. ऐसी भी संभावना बन रही है. अब इंडी गठबंधन में राजद की राजशाही नहीं चलेगी. कांग्रेस ने भी इसका मूड बना लिया है और घटक दल ने भी मूड बना लिया है.


बतातें चले कि बिहार के विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने है. इस चुनाव में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ NDA बनाम विपक्ष की इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. वही कई अन्य पार्टियां भी ही जो चुनाव के बाद सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में निकल कर सामने आ सकती है. बहरहाल अब चुनाव की तैयारियों की समीक्षा में जुटे सियासी दलों के बीच बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement