कश्मीर के हालातों से आहत CM अब्दुल्ला ने सभी पार्टियों से मांगा साथ, कहा -इस समय आप सभी की हमें जरूरत
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बुधवार को होने वाली इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जो लेटर जारी किया है उसकी तस्वीर सामने आई है. जिसमें लिखा है 'कल पहलगाम जो भयावाह हमला हुआ, उसके मध्य नजर दुख के साथ यह लिख रहा हूं.'

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों के कायराना हरकत ने 26 लोगों को मौत हो गई है. इस हमले के जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के संगठन TRF ने ली है. कश्मीर के खूबसूरत घाटी में हुए हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और दुनिया भर के देश और उनके प्रमुख इस हमले की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कर रहे हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बुधवार को होने वाली इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जो लेटर जारी किया है उसकी तस्वीर सामने आई है. जिसमें लिखा है 'कल पहलगाम जो भयावाह हमला हुआ, उसके मध्य नजर दुख के साथ यह लिख रहा हूं.' बता दें इससे पहले जम्मू कश्मीर से पर्यटकों के पलायन पर भी सीएम अब्दुल्ला ने कहा था कि यह स्थिति देखना दिल दहला देने वाला है.
In the aftermath of the attack in Pahalgam I’ve called an all party meeting tomorrow afternoon. I have sent out letters of invitation to all major political parties, all honourable members of parliament from J&K & the leader of opposition in the J&K assembly. pic.twitter.com/05ouAN7IqD
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 23, 2025
हमारी नैतिक जिम्मेदारी स्थिति को सामान्य करना
सर्वदलीय पार्टी मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जो पत्र जारी किया है उसमें लिखा है "पहलगाम के बैसरन घाटी में जिस तरीके से आतंकियों ने निर्दोष लोगों की जान ली है, उसने सभी को झकझोर दिया है. यह एक पार्टी या क्षेत्र होने के नाते ना केवल एक आपदा है, बल्कि यह जम्मू कश्मीर की आत्मा पर गहरा घाव है. इस विषम परिस्थिति में लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाले हम सभी लोगों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी साथ आए और हमले के खिलाफ एक जुट से खड़े रहे. इसलिए मैं ऑल पार्टी मीटिंग बुला रहा हूं ताकि हालातो पर चर्चा हो सके और सामूहिक रूप से आतंकवाद की इस घटना की निंदा की जा सके और जम्मू कश्मीर में कैसे शांति स्थापित हो लोगों को कैसे न्याय मिले इस पर काम किया जाए.
एक साथ खड़े होने का समय: उमर अब्दुल्ला
इस पत्र में उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा या मीटिंग 24 अप्रैल बुधवार को दोपहर 3:00 बजे बुलाई गई है, इसमें सभी की उपस्थिति लोगों की आवाज को एक दिशा देने का काम करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए मैं केवल आधारित रूप से न्योता नहीं दे रहा हूं बल्कि एक दोस्त होने के नाते और एक नागरिक होने के नाते न्योता दे रहा हूं. इसलिए कश्मीर के बेहतरीन के लिए एक दोस्त होने के नाते एक सहयोगी होने के नाते सभी को साथ आकर दुख की घड़ी में समाधान के लिए रास्ते निकालने होंगे.
गौरतलब है कि मंगलवार के दोपहर 3:00 बजे पहलगाम से छह किलोमीटर की दूरी पर मिनी स्विट्ज़रलैंड कहे जाने वाले बैसरन घाटी पर करीब चार की संख्या में आए आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लोगों का धर्म पूछ कर उन्हें निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल है जिनका ईलाज चल रहा है. इस घटना के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने भी सख्त कदम उठाया है मंगलवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई . जिसमें ठोस कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक किया है.
Advertisement