'खुदा से डरो, अब जीरो से भी नीचे जाओगे...भारत से 4 जंगों में हारे', पाकिस्तानी प्रोफेसर ने अपने ही देश को जमकर लताड़ा
पाकिस्तान के प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने पहलगाम हमले को लेकर अपने ही देश को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि "आखिर यह कैसा संयोग रहा कि एक दिन पहले पाकिस्तान सेना के प्रमुख ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जहर उगला था. उसके बाद यह हमला हुआ. इसमें कई बेगुनाह मारे गए."

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत की तरफ से लगातार एक्शन जारी है. कल के दिन भारत ने 5 बड़े फैसले लेते हुए पाकिस्तान को बर्बाद करने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. इनमें सिंधु जल समझौता, वीजा पर पाबंदी, दूतावास का स्टाफ कम करना, 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को वापस अपने देश लौटना और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कई अहम फैसले रहें. पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. वह अगले 10 दिन में भारत द्वारा किसी बड़े हमले की आशंका जता रहा है. इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व प्रोफेसर ने अपने ही देश की पोल खोलते हुए जमकर लताड़ लगाई है. इस प्रोफेसर ने भारत के साथ पिछली चार जंगों में मिली हार का भी जिक्र किया. भारत और हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जहर उगलने वाले पाकिस्तानी सेना प्रमुख को भी जमकर धोया.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला
पाकिस्तान के प्रोफेसर इश्तियाक अहमद ने पहलगाम हमले को लेकर अपने ही देश को कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि "आखिर यह कैसा संयोग रहा कि एक दिन पहले पाकिस्तान सेना के प्रमुख ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ नफरत का जहर उगला था. उसके बाद यह हमला हुआ. इसमें कई बेगुनाह मारे गए." पूर्व प्रोफेसर ने जमकर लताड़ लगाते हुए यह भी कहा कि आर्मी चीफ को क्या कहने की जरूरत थी कि हम हिंदुओं से अलग हैं. जब पाकिस्तान के अंदर ही बवाल है. तो क्या उससे ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया.
"चीन से क्या रिश्ता है, क्या वह हमारा मामा है" - इश्तियाक अहमद
पाकिस्तान द्वारा चीन के साथ गहरी दोस्ती रखने को लेकर भी इश्तियाक अहमद ने जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि "चीन से क्या रिश्ता है. क्या वह हमारा मामा है ? वे तो नास्तिक है. वहां तो इस्लाम को ही खत्म किया जा रहा है. लेकिन वहां के मुद्दे पर आप चुप हैं. पाकिस्तान को आपने फिर से मुश्किल में डाल दिया है. हमारे जैसे लोग सोचते हैं कि ट्रेड रूट खुल जाए और भारत से लेकर मिडल ईस्ट तक बिजनेस चले."
भारत के साथ चार जंगों में हमें हार मिली हमने देश तुड़वाया
प्रोफेसर इश्तियाक अहमद कई मुद्दों पर पाकिस्तान को लताड़ते रहे. उन्होंने कहा कि "भारत के साथ कर 4 जंगे हुई. फिर भी हम कश्मीर नहीं ले पाए. उल्टा अपने ही देश को तुड़वा लिया. सारी दुनिया में फिर से बदनामी होगी. सब कहेंगे आतंकवाद को बढ़ाने वाला देश है. पूरी पावर सेना प्रमुख के पास है. वन टू नेशन थ्योरी जैसी बात करते हैं. भारतीय जवाब देते हैं, या सह लेते हैं. यह मैं नहीं जानता.पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने ऐसी बात कही कि हमला हो गया. भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपति आए हुए हैं. पीएम मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे. सऊदी अरब हमें भाव भी नहीं देता. वह खुद जम्मू-कश्मीर में बड़ा निवेश कर रहा है."
पाकिस्तानी पीएम के अंदर कोई ताकत नहीं
इश्तियाक अहमद ने कहा कि "पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने हिंदुओं को अलग बताने वाला और नफरत फैलाने वाला भाषण इसलिए दिया ताकि देश में चल रहे बवाल को टाला जा सके. पीएम शहबाज शरीफ के अंदर कोई दम नहीं है. पाक सेना की तरफ से जो कहा जाता है. उसे वह आगे बढ़ा देते हैं. यहां तो सरकार बनाने में भी खेल हो गया. पाक सेना की बदौलत शहबाज शरीफ आए हैं. इसलिए उसी के सामने हमेशा झुके रहते हैं." आर्मी चीफ का कहना है कि निर्दोषों को मार डाला. खुदा का खौफ होना चाहिए. दुनिया की नजरों में पाकिस्तान की क्रेडिबिलिटी पहले से ही जीरो है अब और भी हो जाएगी.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हुई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हुई है और 17 अभी भी घायल है. आतंकियों ने इस मामले में पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर हमला किया. उन्होंने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा और जिसने कलम सुनाया उसे बख्श दिया गया. बाकी अन्य को कनपटी में गोली मार दी गई. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे के रूप में काम कर रहे TRF ने ली है.
Advertisement