THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की पुष्टि, महाकुंभ में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी संग संगम में स्नान के लिए प्रयाग पहुंचेंगे। इसके लिए कांग्रेस के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की पुष्टि, महाकुंभ में शामिल होंगे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा धर्म, आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे अंतिम दौर में यह आयोजन पहुंच रहा है वैसे- वैसे यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सत्ता पक्ष के आलवा विपक्ष के बड़े नेता भी प्रतिदिन यहां पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महाकुंभ में जाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी संग संगम में स्नान के लिए प्रयाग पहुंचेंगे। इसके लिए कांग्रेस के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। 


पहले भी कुंभ जा चुके है राहुल गांधी 

कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो 16 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रयागराज महाकुंभ जाकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।" वही अजय राय ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के मौक़े पर निशाना साधा, "पुलवामा आतंकी हमले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। कोई भी चीज सामने नहीं आई, यह शहीदों का अपमान है। हम सभी लोग शहीद परिवार के साथ उनको ताकत देने के लिए खड़े हैं।"उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के महाकुंभ जाने की चर्चा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस कह रही है कि उनके नेता पहले भी कुंभ जाते रहे हैं। वहीं, भाजपा इसे नौटंकी बता रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी संगम जा रहे हैं।


बीजेपी ने राम कदम ने राहुल पर किया था हमला 

इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी के संगम जाने पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, "कुंभ में स्नान करने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है, जिनको श्रद्धा है। लेकिन राहुल गांधी के बयान सनातन विरोधी होते हैं। ऐसे में क्या उनको मन से श्रद्धा है? अगर है तो वह जरूर महाकुंभ जाएं और संगम में डुबकी लगाएं। लेकिन नौटंकी और पाखंड या हिंदुओं के कुछ वोट उनको मिल सके, इसलिए वह महाकुंभ में न जाएं। पूर्व में उनके साधु-संतों और सनातन को लेकर बयानबाजी देखकर लगता नहीं है कि वह श्रद्धा से जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह सिर्फ नौटंकी करने के लिए जा रहे हैं।"
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement