सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, कहा- बड़े दुख के साथ लिख रहा हूं
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है और दुनियाभर के देश और उनके प्रमुख इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा जो लेटर जारी किया गया है, उसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उमर अब्दुल्ला ने लिखा, 'कल पहलगाम में जो भयावह हमला हुई, उसके मद्देनजर दुख के साथ यह लिख रहा हूं।'
Advertisement