चिराग पासवान का दावा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन की खुल जाएगी गांठ
कांग्रेस और राजद के बीच चल रहे इस संदेहास्पद लड़ाई पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट जाएगा.

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के साथ तैयारियां शुरू कर दी है. हर दल में बैठकों का दौर चल रहा है. कोई अपनी पार्टी की जमीन को मजबूत करने के लिए रैली कर रहा है तो कोई यात्रा निकाल रहा है. हर दिन राजनेताओं के सियासी बाण एक-दूसरे पर चल रहे है. इसके साथ ही सत्तारूढ़ NDA की बड़ी बैठक शनिवार को तो विपक्ष की इंडिया गठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को होनी है. इस बीच NDA में तो सबकुछ ठीक दिखाई दे रहा है लेकिन विपक्षी गठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. एक तरफ लालू यादव और आरजेडी तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहा है वही कांग्रेस की तरफ इसे इनकार करते हुए यह फ़ैसला चुनाव के बाद लिए जाने की बात कही जा रही है. कांग्रेस और राजद के बीच चल रहे इस संदेहास्पद लड़ाई पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है.
कब शुरू हुई खींचतान
दरअसल, बिहार चुनाव से पहले भले ही कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया हो लेकिन जो वर्तमान में स्थिति दिखाई दे रही है उसे देखकर कोई भी वो व्यक्ति जो राजनीति को समझता है वो समझा जाएगा की कांग्रेस और राजद के बीच फ़िलहाल मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान चल रही है. पिछले कुछ दिनों पहले आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने से कोई नहीं रोक सकता. वही दूसरी तरफ कांग्रेस के तरफ से भी यह बयान सामने आ चुका है कि गठबंधन में अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. राहुल गांधी खुद बिहार में चुनावी तैयारियों पर नजर बनाए हुए है. प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पार्टी ने की है. पार्टी युवा नेता कन्हैया कुमार को लगातार प्रमोट कर रही है. बहरहाल इन बातों को सुलझाने और आपसी मतभेद को ख़त्म करने के लिए 17 अप्रैल को पटना में विपक्षी गठबंधन की एक बड़ी बैठक होने वाली है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.
कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई महागठबंधन के भीतर ही चल रही है। पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई?
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) April 12, 2025
90 के दशक में पीढ़ियां मजबूर हो गईं देहात छोड़कर दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जाने के… pic.twitter.com/LvkBpd6TGu
चिराग पासवान ने किया दावा
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच चल रही तकरार की खबरों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई महागठबंधन के भीतर ही चल रही है। पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई? 90 के दशक में पीढ़ियां मजबूर हो गईं. देहात छोड़कर दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जाने के लिए क्योंकि राजद की सरकार ने बिहार में जंगल राज का माहौल बना दिया था. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उस नींव को तैयार किया है.चिराग ने आगे कहा आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व्यवस्था को इतना मजबूत करेगी कि न केवल पलायन रुकेगा बल्कि रिवर्स माइग्रेशन की भी शुरूआत होगी. मैं मानता हूं कि विधानसभा चुनाव आते-आते कांग्रेस-राजद के बीच मतभेद इतने बढ़ेंगे कि वे लोग अलग होकर चुनाव लड़ेंगे
ग़ौरतलब है कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा के चुनाव होने है. इसको लेकर सियासी माहौल राज्य का गरमाया हुआ है. प्रतिदिन नेताओं के एक दूसरे पर कटाक्ष वाले बयान सामने आ रहे है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन को लेकर जो दावा किया है उसमें कितना दम है या फिर आने वाले समय में जब इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेताओं की बैठक में इस समस्या का समाधान निकल पाता है.
Advertisement