THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

Holi और जुमा विवाद पर भड़के Tejashwi Yadav को BJP नेता Shivam Tyagi ने दिया करारा जवाब !

BJP MLA Harubhushan Thakur की बात तेजस्वी यादव को इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने बीजेपी विधायक पर पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया कि ये बिहार है जहां एक मुसलमान की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे, तुम्हारे बाप तोगड़िया जैसे बहुत लोग आए सबको बिहार ने निपटा दिया, जिस पर अब बीजेपी प्रवक्ता शिवम त्यागी ने दिया मुंहतोड़ जवाब !

Holi और जुमा विवाद पर भड़के Tejashwi Yadav को BJP नेता Shivam Tyagi ने दिया करारा जवाब !
हिंदुओं की होली और मुसलमानों की जुमे की नमाज को लेकर यूपी में छिड़ा विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी तक यूपी में ही होली और जुमे की नमाज को लेकर बवाल मचा हुआ था कि अब तो ये विवाद पड़ोसी राज्य बिहार तक पहुंच गया। जहां बीजेपी विधायक ने रंग से परहेज करने वाले मुसलमानों को होली के दिन घर पर ही रहने की नसीहत दे डाली। फिर तो ताजिया पूजने वाला लालू परिवार इस कदर भड़क गया कि तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि ये बिहार है जहां एक मुसलमान की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे।तुम्हारे बाप तोगड़िया जैसे बहुत लोग आए सबको बिहार ने निपटा दिया।

दरअसल इस बार 14 मार्च को होली के साथ साथ जुमे की नमाज भी पड़ रही है। जिसे देखते हुए योगी सरकार ने पहले ही कह दिया है कि जिन मुसलमानों को रंग से परेशानी है। वो घर पर ही नमाज पढ़ सकते हैं। और ज्यादा दिक्कत है तो नमाज का वक्त आगे बढ़ा दें। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है।मौलानाओं ने नमाज का वक्त आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

यूपी में तो मुसलमानों ने योगी सरकार की बात मान ली। और नमाज का वक्त आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। अब यही विवाद पड़ोसी राज्य बिहार में भी पहुंच गया है। जहां बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बयान दे दिया कि साल में 52 जुमा आता है और हमारी होली एक बार आती है। अगर मुसलमानों को रंग से दिक्कत है तो घर में ही रहें।


ये बात तो आप भी जानते हैं कि कोई मुसलमान अगर नमाज पढ़ने जा रहा है और गलती से भी उसके कपड़े पर रंग के छींटे चले जाते हैं तो बुरा मान जाते हैं। यही वजह है कि बीजेपी विधायक ने रंग से परहेज करने वालों को होली के दिन घर में में रहने की नसीहत दे डाली। जिससे कोई बवाल ना हो जाए। अब उनकी यही बात लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को इतनी बुरी लग गई कि उन्होंने बीजेपी विधायक पर पलटवार करते हुए यहां तक कह दिया कि ये बिहार है जहां एक मुसलमान की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे। तुम्हारे बाप तोगड़िया जैसे बहुत लोग आए सबको बिहार ने निपटा दिया।

तेजस्वी यादव ने जिस प्रवीण तोगड़िया का नाम लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर पर पलटवार किया। वो प्रवीण तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद यानि VHP के चर्चित कार्यकर्ता रह चुके हैं। और  वीएचपी बीजेपी समर्थक संगठन है।यही वजह है कि तेजस्वी यादव होली और जुम की नमाज के विवाद पर सीधे तोगड़िया तक पहुंच गये। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के तेज तर्रार युवा प्रवक्ता शिवम त्यागी ने भी तेजस्वी यादव पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि।"बिहार किसी के बाप का नहीं है, तेजस्वी यादव या तेजस्वी के बाप का भी नहीं है मैं तो कहता हूं सबका है, वहां की जनता का है, वहां के लोगों का है, यहां जो भी रहेगा कानून व्यवस्था के तहत रहेगा, कानून व्यवस्था में रहेगा, जहां तक बात त्योहार मनाने की है, ये तो सौहार्द का ही मैसेज है कि अगर रंग से आपको परहेज है तो आप घर पर रही रहें, इसमें क्या बुराई है, सहयोग दोनों ही समाज की तरफ से दिखाया जाना चाहिए, जिन मुसलमानों को होली खेलनी है आइये स्वागत है, जिन्हें नहीं खेलनी वो घर पर ही रहें"

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का बयान देखें तो उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा। जिसे मुसलमानों के खिलाफ बताया जाए। क्योंकि उन्होंने तो बस यही कहा कि जिन्हें रंग से दिक्कत है वो घर पर रहें और अगर निकलें तो रंग या अबीर लगने से बुरा नहीं मानना चाहिए। लेकिन तेजस्वी यादव को ये सलाह भी बुरी लग गई और पलटवार करते हुए यहां तक कहने लगे कि एक मुसलमान की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे। जैसे मानो मुसलमानों पर कोई आफत टूटने वाली हो। वैसे आपको बता दें लालू परिवार की राजनीति का आधार ही मुस्लिम वोट बैंक है। यही वजह है कि लालू परिवार मुसलमानों को दुलारने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। वक्त आने पर यही लालू परिवार घर पर ताजिया भी पूजता है।और इफ्तारी की दावत भी करता है। इसी बात से समझ सकते हैं कि चुनावों में MY समीकरण साधने के लिए RJD कैसे कैसे हथकंडे अपनाती रही है। बहरहाल जिस तरह से तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि बिहार में एक मुस्लिम की 5-6 हिंदू रक्षा करेंगे।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement