THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

CM आतिशी का BJP पर सीधा आरोप, केजरीवाल को मारने के लिए भेजा हार्ड कोर क्रिमिनल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेरक सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर रविवार को बड़ा आरोप लगाया है।

CM आतिशी का BJP पर सीधा आरोप, केजरीवाल को मारने के लिए भेजा हार्ड कोर क्रिमिनल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेरक सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर रविवार को बड़ा आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि केजरीवाल पर हमला करने के लिए बीजेपी ने प्रशिक्षित गुंडे भेजे थे। यह हमला कर उनके जान लेने का प्रयास किया गया है। बीजेपी चुनाव में हार के डर से इस तरह के हरकत कर रही है। 


आरोपी बीजेपी प्रत्याशी के साथ प्रचार में रहता है 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि हमलावर भाजपा के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर इतने बड़े पत्थर से हमला किया गया कि अगर वह किसी को लग जाता तो जानलेवा हो सकता था। मुख्यमंत्री आतिशी ने हमलावरों की पहचान बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े राहुल उर्फ शैंकी वहां मौजूद थे, जहां केजरीवाल पर हमला किया गया। आतिशी ने कहा कि शैंकी प्रचार में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के साथ लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि शैंकी नामक इस व्यक्ति पर लूट के प्रयास जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति एक हार्डकोर अपराधी है। इसके साथ ही राहुल पर आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस व्यक्ति पर शकरपुर थाने में एफआईआर दर्ज है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस व्यक्ति पर डकैती धाराओं में केस दर्ज है। मुख्यमंत्री के मुताबिक अभी भी राहुल उर्फ शैंकी पर मामला चल रहा है। पहाड़गंज पुलिस थाने में भी एक और एफआईआर इस व्यक्ति के ऊपर दर्ज है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कुख्यात अपराधियों व गुंडों को भेजा गया। ऐसे गुंडों को भेजा गया जिन पर पहले ही डकैती के केस चल रहे हैं। 



आपराधिक मामलों में लिप्त है हमलावर 

मुख्यमंत्री आतिश ने बताया कि इसके अलावा भी जो अन्य व्यक्ति वहां हमले में शामिल थे, उनमें एक रोहित त्यागी थे। रोहित त्यागी ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया और उनके फेसबुक पेज से यह पता लगता है कि वह प्रवेश वर्मा से जुड़े हुए हैं। वह प्रवेश वर्मा के प्रचार में लगातार जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहित भी आपराधिक मामलों में लिप्त है, उनके ऊपर भी तीन मुकदमे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहित के ऊपर चोरी और चोरी के साथ मारने की कोशिश जैसे गंभीर मामले हैं जिनमें 10 साल की सजा हो सकती है। मुख्यमंत्री के मुताबिक रोहित के ऊपर हत्या करने की कोशिश का आरोप भी दर्ज है। मुख्यमंत्री ने तीसरे व्यक्ति की पहचान सुमित के रूप में बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमित के ऊपर चोरी, डकैती, डकैती के दौरान हत्या करने की कोशिश के मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तीनों ही सधे हुए गुंडे, सधे हुए क्रिमिनल हैं। अगर ऐसे अपराधियों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए भेजा गया, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में हार की बौखलाहट से अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है। मुख्यमंत्री ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि उन्हें पता है कि 1100 रुपए बांटने, बेडशीट बांटने, जूते बांटने, चश्मा बांटने से वे चुनाव नहीं जीत सकते, तो ऐसे में वे अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करना चाहते हैं। 


वही आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि 'ये हत्यारे किस्म के लोग प्रवेश वर्मा का प्रचार करने आए हैं या अरविंद केजरीवाल को मारने. आखिर ये किसलिए दिल्ली में आए हैं? आए दिन अरविंद केजरीवाल पर हमला हो रहा है. आज देश में कोई भी संस्था बची है तो उसे मैं बताना चाहता हूं कि ये एक घटना नहीं है बल्कि ये अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश है।'


बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement