आतंकियों पर ताबड़तोड़ एक्शन! J&K में एक और दहशतगर्द का ख़ात्मा, अबतक 4 ढेर...सर्च ऑपरेशन जारी
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया है। वहीं, 2 जवान घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी ख़बर है, जानकारी मिल रही है कि 1 और दहशतगर्दों को पुलिस ने ढेर कर दिया है. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में 1 आतंकी मारा गया है। वहीं, 2 जवान घायल हो गए हैं। इससे पहले सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकी का नाम अल्ताफ बताया जा रहा है।
दो दिन में चौथा एनकाउंटर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन में यह चौथा एनकाउंटर है। यह मुठभेड़ कुलनार इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल कर ली.
इंडियन आर्मी ने पोस्ट कर दी जानकारी
घटना का जानकारी देते हुए चिनार कोर्प्स ने इसे लेकर पोस्ट किया और लिखा 25 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर, #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा बांदीपुरा के कोलनार अजस क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई। ऑपरेशन जारी है।
OP KOLNAR, Bandipora
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 25, 2025
On 25 Apr 2025, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy and @JmuKmrPolice in general area Kolnar Ajas, Bandipora. Contact was established and firefight ensued.
Operation is…
24 अप्रैल को एक जवान शहीद
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 अप्रैल को उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स और LG मनोज सिन्हा ने X हैंडल पर रैंक 6 PARA SF के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा - मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के समय उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर ऑपरेशन अभी भी जारी है।
लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
उधर, जम्मू-कश्मीर में बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुछ OGW पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे।
बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी। नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड 02, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड शामिल हैं।
इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने F-Coy 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में नाकाबंदी की। जांच के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।