THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

महाकुंभ की तैयारियों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश ने साधा CM योगी पर निशाना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर एक तरफ़ जहां प्रदेश की योगी सरकार मेले को दिव्य, भव्य बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने बक़ायदा वीडियो जारी कर सवाल उठाए है।

महाकुंभ की तैयारियों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश ने साधा CM योगी पर निशाना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर एक तरफ़ जहां प्रदेश की योगी सरकार मेले को दिव्य, भव्य बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने बक़ायदा वीडियो जारी कर सवाल उठाए है। 


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई। कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है। प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है। प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की जरूरतों और समस्याओं को नजरअंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए।


उन्होंने आगे लिखा कि प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे।सपा प्रमुख ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपा वाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।


ज्ञात हो कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इसका आयोजन प्रमुख रूप से चार पवित्र स्थलों- प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में होता है। इस महापर्व का साधु-संतों और श्रद्धालुओं द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से व्यक्ति को अपने जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement