Akhilesh को बीच इंटरव्यू आया भयंकर गुस्सा, चिल्लाकर बोले- बाहर कर दूंगा !
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक इंटरव्यू में अचानक भड़क गये। एक शख़्स को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए बोले- इसे बाहर कर दूंगा। देखिये क्या है पूरी ख़बर ?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ग़ुस्सा बहुत आता है. कभी ग़ुस्से में किसी न्यूज-पेपर का बहिष्कार कर देते हैं तो कभी किसी न्यूज़ चैनल पर सपा के प्रवक्ताओं को बैठने से रोक देते हैं. 2027 चुनावों की तैयारी में जुटने के बजाये ये अखिलेश कहां उलझे हुए हैं ? कौन सी बौखलाहट निकाल रहे हैं ? ये जानने के लिए सोशल मीडिया पर उनके समर्थक के साथ साथ उनके विरोधी भी परेशान हैं.
साल 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये मुक़ाबला बीजेपी बनाम सपा माना जा रहा हैं. एक तरफ अखिलेश वापसी का सपना देख रहे हैं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के सपने संजो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ योगी आदित्यनाथ ने सब कुछ पार्टी और जनता के विश्वास के ऊपर छोड़ दिया है. उनका कहना है कि पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को सीएम बना सकती है.
यूपी में सियासी उठापटक लगातार चल रही है और इसी बीच अब अखिलेश यादव का ग़ुस्सा अब अचानक एक इंटरव्यू में फूट गया.दरअसल उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद ग़ुस्से में नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो उस दौरान का है जब अखिलेश एक इंटरव्यू दे रहे थे. इंटरव्यू चल रहा था कि उनसे किसी ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान पर सवाल दाग़ दिया, जवाब भी अखिलेश देने लगे कि लेकिन इसी दौरान ऑडियंस में बैठे एक शख़्स ने कुछ ऐसा कहा जो अखिलेश से बर्दाश्त नहीं हुआ.
अखिलेश ने तमतमाते हुए तुरंत कहा कि ये भाजपा के लोग हैं, इसे बाहर कर दूंगा. अखिलेश ने कहा "इस आदमी को मत बैठाइये बाहर निकाल दूंगा मैं इसको निकाल बाहर कर दूंगा बता रहा हूं मैं " दिलचस्प बात तो ये है कि ये कोई पहली बार नहीं जब अखिलेश को इस तरह से गुस्सा आया हो, अभी कुछ वक्त पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक न्यूजपेपर और चैनल का बहिष्कार तक की बात कह दी थी.
जैसे ही अखिलेश यादव का ये गुस्सा दिखाई दिया वैसे ही केशव प्रसाद मौर्या ने ना सिर्फ इस मुद्दे को उठाया बल्कि अच्छे से भुनाया भी. केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश के संस्कारों पर भी सवाल खड़े कर दिये। केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा- "विरासत में सियासत मिलने के बावजूद श्री अखिलेश यादव जी आपके व्यवहार और संस्कार नहीं बदले. ये संघर्ष से सफलता प्राप्त करने वाले की भाषा नहीं हो सकती है. भगवान आपको बुद्धि दे.
एक और ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए लिखा- श्री अखिलेश यादव जी, नौटंकी बंद कीजिए। फर्जी PDA (परिवार डबलपमेंट एजेंसी) की हवा अब निकल चुकी है. आगरा में अपने ही सांसद श्री रामजी लाल सुमन के बयान को वापस लेकर विवाद समाप्त किया जा सकता था, लेकिन आप और आपकी पार्टी के गुंडे सिर्फ आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की राजनीति कीजिए – राष्ट्रीय एकता का पाठ पढ़िये।जातिवाद,परिवारवाद,तुष्टिकरण की राजनीति का युग ख़त्म हो चुका है. आपकी मानसिकता और साज़िश समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी बना रही है. 2027 में 2017 दोहरायेंगे। तीसरी बार भाजपा सरकार बनायेंगे.
खैर, वैसे आपको बता दें कि सपा के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि जिस शख़्स ने अखिलेश पर तंज कसा था वो विनीत शुक्ला है और उनका सीएम योगी से सीधा कनेक्शन है बहरहाल, आरोप प्रत्यारोप नाराज़गी मान मनोव्वल अदला बदली का दौर अब ऐसे ही चलने की उम्मीद क्योंकि 2027 में चुनाव है लेकिन ग़ुस्से से लाल अखिलेश यादव का ये रूप देख.
Advertisement