THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को फोन कर कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हर तरह की मदद को तैयार

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को आगरा के दौरे पर आए वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
07:20 PM
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को फोन कर कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हर तरह की मदद को तैयार
भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में 'सभी तरह की मदद' देने के लिए तैयार है। 

उपराष्ट्रपति वेंस ने PM मोदी के साथ फोन पर बातचीत की 

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को आगरा के दौरे पर आए वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर में हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "उन्होंने जानमाल के नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस कठिन घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने समर्थन और एकजुटता के संदेशों के लिए उपराष्ट्रपति वेंस और राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया।"

पहलगाम आतंकी हमले पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया शोक

मंगलवार को वेंस ने सोशल मीडिया पर इस कायराना आतंकवादी हमले पर अपनी हैरानी व्यक्त की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस भयावह हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।"

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार ने सोमवार शाम को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

यह वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। वे और उनके साथ आए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आगरा पहुंचने से पहले मंगलवार को जयपुर का दौरा किया। इटली और भारत की अपनी दो देशों की यात्रा को समाप्त करते हुए, वे 24 अप्रैल को वाशिंगटन लौटने वाले हैं।

पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप ने किया पीएम मोदी को फोन

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल कर हर संभव समर्थन की पेशकश की। उन्होंने आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले की निंदा की और कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है और हर संभव समर्थन की पेशकश की। प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि भारत कायराना हरकत करने वालों को नहीं बख्शेगा और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा करने को प्रतिबद्ध है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement