THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

"30 सालों से आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग दे रहा पाकिस्तान... पाक रक्षा मंत्री के बयान से मचा हड़कंप, भारत को मिल गया सबूत

पाक रक्षा मंत्री ने कबूल किया है कि पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग देने का काम बीते 3 दशकों से अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के इशारे पर कर रहा है... वह एक गलती थी. जिसका परिणाम हम भुगत रहे हैं. अगर हम सोवियत यूनियन के जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 हमले के बाद जो हालात बने, वह न हुआ होता और पाकिस्तान का भी रिकॉर्ड बेदाग रहता.

"30 सालों से आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग दे रहा पाकिस्तान... पाक रक्षा मंत्री के बयान से मचा हड़कंप, भारत को मिल गया सबूत
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के ब्रिटिश अखबार को दिए गए इंटरव्यू में भयंकर खुलासा हुआ है. हमेशा आतंकी घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ने वाले पाकिस्तान के खिलाफ आतंकियों को पालने का सबूत मिल गया है. भले ही पाक इस बात को कभी कबूलता नहीं है, लेकिन रक्षा मंत्री ने जो बात कबूली है वह भारत के लिए किसी सबूत से कम नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत जल्द ही एक्शन लेने को तैयार है. बता दें कि शुक्रवार को ब्रिटिश अखबार 'द स्काई' के इंटरव्यू में एंकर यल्दा हकीम ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से आतंकी गतिविधियों पर जब सवाल किए तो इस दौरान रक्षा मंत्री ने यह बात कबूल की कि पाकिस्तान 3 दशकों से आतंकियों को ट्रेनिंग और फंडिंग दे रहा है. 

तीन दशकों से आतंकियों को फंडिंग और ट्रेनिंग दे रहा पाकिस्तान 

बता दें कि शुक्रवार को ब्रिटिश अखबार 'द स्काई' के इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से एंकर यल्दा हकीम ने सवाल किया कि "क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल है ? क्या इन आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान द्वारा फंडिंग और ट्रेनिंग देने का इतिहास लंबा रहा है? इस पर पाक रक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि "हमारा मुल्क यह काम बीते 3 दशकों से अमेरिका,ब्रिटेन और पश्चिमी देशों के इशारे पर कर रहा है... वह एक गलती थी. जिसका परिणाम हम भुगत रहे हैं. अगर हम सोवियत यूनियन के जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 हमले के बाद जो हालात बने, वह न हुआ होता और पाकिस्तान का भी रिकॉर्ड बेदाग रहता." इसके अलावा रक्षा मंत्री से जब एंकर द्वारा सवाल किया गया कि क्या TRF लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा है ? तो उन्होंने कहा कि लश्कर पुराना हो चुका है. बल्कि TRF के सवाल पर कहा कि उन्होंने यह नाम नहीं सुना है.

भारत-पाक के बीच बन रहे जंग के माहौल पर क्या बोले रक्षा मंत्री 
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे जंग के माहौल पर भी रक्षा मंत्री ने कहा कि "भारत जो कुछ भी करेगा, उसका पाकिस्तान भी जवाब देगा. अगर चीजें गलत हुईं तो टकराव का असर और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत दोषी है. हमारे पास जवाब देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. पूरी दुनिया को इस बात की चिंता होनी चाहिए कि दोनों ही देशों के पास परमाणु हथियार हैं." पाक रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि दोनों ही देश आपसी बातचीत में यह मसला सुलझा लेंगे.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement