ट्रंप का सरेंडर, इतने बेबस कैसे हो गए ट्रंप, तालिबान की हर मांग मानने को तैयार !
अमेरिका ने तालिबान के साथ अपने संबंध बहाल करने के संकेत दिए हैं. हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख पर से इनाम हटाया गया है. अमेरिका के इन कदमों से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह तालिबान से खनिजों का सौदा करने की रणनीति है या बंधकों की रिहाई की कोशिश?
Advertisement