शहबाज शरीफ के हाथ कांपने लगे, भारत के हथियार देख टेंशन में पाकिस्तान
आजकल पाकिस्तान भारत के सामने भी गिड़गिड़ा रहा है…बातचीत के ज़रिए सभी मुद्दों का हल चाहने वाला पाकिस्तान भारत से शांति की बात कह रहा है…भारत के एक्शन से पाकिस्तान हमेशा ख़ौफ़ में रहता है…तभी तो पाकिस्तान में क़ब्ज़े वाले कश्मीर में बोलते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने भारत पर हथियार जमा करने का आरोप लगाया

पाकिस्तान। धोखेबाज़ी और चालबाज़ी का दूसरा नाम।अपनी कट्टरपंथ की रोटियां सेकते हुए पाकिस्तान की हुकूमत अपनी आवाम को भी भूखा छोड़ने के लिए भी तैयार है।रोटी को मोहताज पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ाता रहता है लेकिन अपने कट्टरपंथ के एजेंडे को नहीं छोड़ना चाहता।आजकल पाकिस्तान भारत के सामने भी गिड़गिड़ा रहा है। बातचीत के ज़रिए सभी मुद्दों का हल चाहने वाला पाकिस्तान भारत से शांति की बात कह रहा है।आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करने की साज़िश रचता है।लेकिन जब एक एक कर भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।आतंकियों को ठिकाने लगाने का काम लगातार जारी है।तो ये शहबाज़ शरीफ़ अपने सुर बदल कर भारत से मदद की भीख मांग रहे हैं।यहीं काम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी किया था।
जब उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि भारत और पाकिस्तान को पिछले 75 सालों को छोड़कर अगले 75 सालों के बारे में सोचना चाहिए।दोनों देशों के बीच बातचीत हो। लेकिन उनका इतिहास कौन नहीं जानता।धोखेबाज़ पाकिस्तान किसी भी तरह भारत का सगा हो ही नहीं सकता। अब ये तो अलग बात लेकिन भारत के एक्शन से पाकिस्तान हमेशा ख़ौफ़ में रहता है। तभी तो पाकिस्तान में क़ब्ज़े वाले कश्मीर में बोलते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने भारत पर हथियार जमा करने का आरोप लगाया। विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि "उनका देश कश्मीर समेत सभी मुद्दों को भारत के साथ बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है।भारत को पांच अगस्त 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए और वार्ता शुरू करनी चाहिए"
पाकिस्तान की असलियत आज सबके सामने है।एक तरफ़ पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का काम करना दूसरी तरफ़ भारत से बात करने की बात कहना शहबाज़ शरीफ़ की धोखे को उजागर करती है।और रही बात कश्मीर की तो पाकिस्तान या शहबाज़ शरीफ को कश्मीर का राग अलापना छोड़ देना चाहिए क्योंकि जिस तरीक़े से भारत की सेना आतंकियों को ठोक रही है भारत की तरफ़ आंख उठाकर देखने वालों को साफ किया जा रहा है। और पाकिस्तान की जो हालत है वो पाकिस्तान के लिए बहुत घातक है।शहबाज़ शरीफ़ जो मुस्लिम देशों का मसीहा बनने की कोशिश में लगे हैं उन्हें पहले दुनिया से अलग थलग पड़ते पाकिस्तान को देखना चाहिए।
Advertisement