THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

UAE के रेगिस्तान में जगुआर, मिग-29 की गर्जना! युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना दिखाएगी दम, ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस और जर्मनी भी होंगे शामिल

बता दें कि भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी बहुराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अभ्यास के लिए कई देशों संग हिस्सा लेगी. इनमें फ्रांस जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, दक्षिण कोरिया, यूके, संयुक्त राज्य अमेरिका और तुर्की भी शामिल होंगे. इसको लेकर भारतीय वायुसेना की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

UAE के रेगिस्तान में जगुआर,  मिग-29 की गर्जना! युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना दिखाएगी दम, ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस और जर्मनी भी होंगे शामिल
भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी  संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर युद्धाभ्यास के लिए पहुंच गई है. जहां कई देशों के एक बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास के लिए "डेजर्ट फ्लैग-10" में हिस्सा लेगा. यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई तक चलेगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय वायुसेना मिग-29 और जगुआर विमान के साथ अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. यह दोनों विमान देश के सबसे बेहतरीन विमान माने जाते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात में युद्धाभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना 

बता दें कि भारतीय वायुसेना की एक टुकड़ी यूएई में बहुराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अभ्यास के लिए कई देशों संग हिस्सा लेगी. इनमें फ्रांस जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, दक्षिण कोरिया, यूके, संयुक्त राज्य अमेरिका और तुर्की भी शामिल होंगे. इसको लेकर भारतीय वायुसेना की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

क्या है वायुसेना के इस अभ्यास का उद्देश्य ? 

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य दुनिया के कुछ सबसे खास वायु सेना के साथ परिचालन ज्ञान को प्राप्त करना. इसके अलावा सर्वोत्तम प्रणालियों का आदान-प्रदान करते हुए जटिल और विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है. इस तरह के अभ्यासों में भाग लेने से सभी देशों की आपसी समझ और अंतर संचालन क्षमता बढ़ेगी. इस युद्धाभ्यास में शामिल हो रहे बाकी अन्य देशों के संग सैन्य सहयोग मजबूत होगा. इसमें भारतीय वायुसेना की भागीदारी अपने मित्र देशों के साथ रक्षा संबंधों को और भी मजबूत करेगी. यह भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. इस अभ्यास का उद्देश्य दुनिया की कुछ सबसे सक्षम वायु सेनाओं के साथ परिचालन ज्ञान और सर्वोत्तम प्रणालियों का आदान-प्रदान करते हुए जटिल और विविध लड़ाकू अभियानों को अंजाम देना है.

पुणे में उज्बेकिस्तान के साथ चल रहा है संयुक्त सैन्य अभ्यास 

इधर भारत संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर युद्धाभ्यास करने के लिए तैयार है. तो  दूसरी तरफ पुणे में भारतीय सेना का उज्बेकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक चल रहा है. यह अभ्यास एक निश्चित क्षेत्र पर कब्जा करने वाले आतंकवादी कार्रवाई का जवाब देने के लिए हो रहा है. यह सैन्य अभ्यास पुणे में चल रहा है. इसमें छापेमारी, खोज और आतंकवाद ठिकाने को नष्ट करने वाले अभियानों का अभ्यास शामिल है. भारतीय सेना के इस अभ्यास में आधुनिकतम हथियारों व उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement