THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

PoK को लेकर मिला दोस्त इज़रायल का साथ, दे दी ये सलाह

गाजा में छिपे हमास को ख़त्म करने के लिए जिस तरीक़े से इज़रायल ने कार्रवाई की वो दुनिया ने देखी..लेकिन अब भारत के करीबी दोस्त इज़रायल ने भारत को सलाह दी है…भारत भी अपने कश्मीर से पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए कार्रवाई करे ये भी इजरायल ने कहा है

07 Mar, 2025
05:13 PM
PoK को लेकर मिला दोस्त इज़रायल का साथ, दे दी ये सलाह
इज़रायल। मिडल ईस्ट में वो देश जो अपने दुश्मनों के लिए वो अंगारा है जिसे भू छू भर लेने से दुश्मनों का ख़ात्मा हो जाता है। इज़रायल अपने दुश्मनों पर ऐसे टूटता है। जैसे मानों तूफान आ गया हो। इज़रायली डिफ़ेंस फ़ोर्स की कार्रवाई से दुश्मनों की तबाही पक्की होती है। गाजा में छिपे हमास को ख़त्म करने के लिए जिस तरीक़े से इज़रायल ने कार्रवाई की वो दुनिया ने देखी। लेकिन अब भारत के करीबी दोस्त इज़रायल ने भारत को सलाह दी है। भारत भी अपने कश्मीर से पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए कार्रवाई करे ये भी इजरायल ने कहा है। वहीं इस बीच हमास को आतंकी संगठन मानकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे इज़रायल ने भारत को Pok की ज़मीन का ऐसे सबूत दिखाकर हमास को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए कहा जिसके बाद भारत भी कोई बड़ा फ़ैसला ले सकता है।


अबतक हमास को आतंकी संगठन ना घोषित करने वाला भारत इज़रायल की बात सुनकर बड़ा और तगड़ा एक्शन लेने की सोच सकता है। लंबे समय से भारत के पास एक सवाल आता रहा है कि वो हमास को आंतकी संगठन घोषित क्यों नहीं करता। इसपर जानकार बताते हैं कि हमास ने भारत को कोई ऐसा नुक़सान नहीं पहुंचाया है जिस वजह से वो ऐसा करने की सोचे। लेकिन अब इज़रायल के इस सबूत को देखने के बाद भारत अपने ख़ास दोस्त की बात मान सकता है। इशारों - इशारों में इज़रायल ने दोस्त को ये बता दिया है कि PoK में अब आतंकियों का साथ देने हमास पहुंच बढ़ रहा है तो साथ मिलकर काम करना होगा..क्योंकि हमास का PoK में आना भारत के लिए खतरे की बात है। दरअसल, 5 फरवरी को PoK के रावलकोट में एक कार्यक्रम हुआ, जिसका नाम था।”कश्मीर सॉलिडेरिटी और हमास ऑपरेशन ‘अल अक्सा फ्लड’ कॉन्फ्रेंस” इस इवेंट में हमास का नेता डॉ. खालिद अल-कदूमी शामिल हुआ। कदूमी पाकिस्तानी आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के लीडर्स के साथ नज़र आया। अब ये पहली बार था जब हमास की तरफ़ से कोई PoK आया था। इस इवेंट में आतंकियों ने भारत विरोधी बयान दिए। और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में हमास के झंडे भी लहराए गए। इसी पर इज़रायल की नज़र टेढ़ी हो चुकी थी। और अब वो भारत को हमास पर बैन लगाने की बात कह रहा है। भारत ने अबतक हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में आधिकारिक रूप से बैन नहीं लगाया गया है। यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देश हमास को पहले ही आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं।

साल 2023 में इजरायल ने साल 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर बैन लगाया था। उस वक्त भारत में इजरायल के राजदूत न ओर गिलोन की तरफ़ से उम्मीद जताई गई थी की भारत भी हमास को बैन करेगा हालांकि भारत हमेशा ही आतंक के ख़िलाफ इज़रायल के एक्शन का समर्थन करता है। लेकिन अब PoK में हमास की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए भारत अब इसपर सोच विचार कर सकता है।और अब वैस भी भारत अपने कश्मीर से अवैध क़ब्ज़ा ख़ाली कराने के लिए ज़ोरदार तरीक़े से लगा हुआ है। समय समय पर पीएम मोदी हो या गृहमंत्री अमित शाह यहां तक की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी PoK को ख़ाली कराने की बात कह चुके हैं। लेकिन अब विदेश मंत्री एस जयशंकर के PoK पर आए बयान से पाकिस्तान में भी खलबली है। लंदन में एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जो कहा उससे शहबाज़ भी सिर पकड़ कर बैठ गए होंगे। PoK के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा क्या आपको वो सुनवाते हैं।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement