THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

कनाडा में चुनावी घमासान तेज, आखिरी दौर में प्रचार, हिंदुओं के वोट के लिए मंदिरों में पहुंच रहे नेता

कंजर्वेटिव पार्टी के पीएम उम्मीदवार पियरे पोलीवियरे ने टोरंटो स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने X पर लिखा कि " विश्वास, समुदाय और निस्वार्थ दान के माध्यम से कनाडा के लिए आपकी प्रेरक सेवा के लिए स्वामीनारायण मंदिर और हिंदू समुदाय का धन्यवाद."

कनाडा में चुनावी घमासान तेज, आखिरी दौर में प्रचार, हिंदुओं के वोट के लिए मंदिरों में पहुंच रहे नेता
कनाडा में चुनावी घमासान तेज हो गया है. आम चुनाव का प्रचार-प्रसार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. कनाडा के सभी नेता हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए हर एक पैंतरा अपना रहे हैं. इस बीच कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पियरे पोलीवियरे ने भारतीय वोटरों पर बड़ा भरोसा जताया है. उन्होंने चुनाव से पहले सभी वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आज उन्होंने टोरंटो के एक प्रमुख हिंदू मंदिर का दौरा किया और वहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उसके बाद वह ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक खालसा दिवस परेड में शामिल हुए. 

पियरे पोलीवियरे ने की स्वामीनारायण मंदिर में पूजा 

कंजर्वेटिव पार्टी के पीएम उम्मीदवार पियरे पोलीवियरे ने टोरंटो स्थित स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने X पर लिखा कि " विश्वास, समुदाय और निस्वार्थ दान के माध्यम से कनाडा के लिए आपकी प्रेरक सेवा के लिए स्वामीनारायण मंदिर और हिंदू समुदाय का धन्यवाद." बता दें कि पोलीवियरे के दर्शन के बाद मंदिर की तरफ से भी फेसबुक पर एक पोस्ट किया गया है.इसमें लिखा गया है कि "पोलीवियरे ने समुदाय की सेवा की और विश्वास की जीवंत भावना को अनुभव किया. उन्होंने हिंदू समुदाय के साथ प्रार्थना में भाग लिया. कनाडा और उसके बाहर शांति और समृद्धि की कामना की. पियरे ने हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन से पूछा कि "आप कनाडा के लोगों पर खालिस्तानी उग्रवाद के प्रभाव को कैसे देखते हैं. अगर इस मुद्दे का हल निकाला जाए. तो आप किस तरह से समर्थन करेंगे." जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पीएम कार्नी भी स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे. 

खालसा दिवस परेड में भी शामिल हुए पोलीवियरे

स्वामीनारायण मंदिर से निकलने के बाद पोलीवियरे खालसा दिवस परेड में भी शामिल हुए. इसमें करीब 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. इस परेड में खालिस्तानी समर्थक भी मौजूद थे. यह सभी जनमत संग्रह का आयोजन करते हैं. इसके अलावा कनाडाई नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह भी मौजूद रहे. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्नी इसमें शामिल नहीं हुए. 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement