अमेरिकी टैरिफ की मार झेल रहे चीन को आई भारत की याद, भारतीयों से की ये खास अपील
भारत में चीन के राजदूत शू फेंहाॅन्ग ने चीन में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को आने के लिए आमंत्रित किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने लिखा कि "9 अप्रैल 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और काॅन्सुलेट्स ने चीन आने के लिए 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किया है. हमारे देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों का स्वागत है ताकि वह सुरक्षित और दोस्ताना चीन को जान सकें."

टैरिफ वॉर को लेकर अमेरिका और चीन के बीच युद्ध छिड़ गया है. दोनों ही देश इस मसले पर झुकने को तैयार नहीं है. लेकिन इस वॉर के बीच में चीन का भारत के प्रति एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. चीन भारत के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में लगा हुआ है. अमेरिकी ट्रेड वॉर को लेकर चीन ने भारत को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश की है. खबरों के मुताबिक, चीन ने 85,000 से अधिक भारतीय नागरिकों के लिए वीजा जारी किया है. यह आंकड़ा 1 जनवरी से लेकर 9 अप्रैल 2025 तक के बीच का है.
अमेरिकी ट्रेड वॉर के बीच चीन-भारत के रिश्ते सुधरे?
अमेरिकी टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. इसको लेकर चीन और अमेरिका के बीच अलग ही लड़ाई देखने को मिल रही है. लेकिन अमेरिका से दुश्मनी के बीच चीन ने भारत से अपने संबंधों को और भी ज्यादा गहरा करने का प्रयास किया है. भारत में चीन के राजदूत शू फेंहाॅन्ग ने चीन में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को आने के लिए आमंत्रित किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने लिखा कि "9 अप्रैल 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और काॅन्सुलेट्स ने चीन आने के लिए 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं. हमारे देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों का स्वागत है ताकि वह सुरक्षित और दोस्ताना चीन को जान सकें." बता दें कि पिछले साल भी चीन ने 1 लाख 80,000 भारतीयों को वीजा जारी किए थे.
भारतीय नागरिकों के लिए चीन दे रहा कई तरह की छूट
चीन भारत आने वाले नागरिकों के लिए कई तरह का छूट दे रहा है. सबसे खास सुविधा यह है कि चीन के लिए वीजा अप्लाई करने पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह छूट मिलने से इसकी आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. इसके अलावा जो भारतीय यात्री शॉर्टटाइम यानी कम समय के लिए चीन की यात्रा करना चाहता है. उसको बायोमैट्रिक डाटा पेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे वीजा प्रक्रिया में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा. चीन ने भारतीयों के लिए वीजा अप्रूवल सिस्टम भी काफी तेज कर दिया है. इसकी समय सीमा काफी आसान हो गई है. चीन में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को बुलाने के लिए वीजा शुल्क में भी कटौती की गई है.
चीन और अमेरिका के बीच चल रहा टैरिफ वॉर
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा असर पड़ेगा. अमेरिका ने चीन पर सबसे ज्यादा 145% का टैरिफ लगाया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125% का टैरिफ़ लगाया है. इससे दोनों देशों को बड़ा नुकसान होगा.
Advertisement