Waqf कानून पर उत्तराखंड में वर्कशॉप का आयोजन, CM Dhami ने मुस्लिमों को बताएं फायदे
बीजेपी ने वक्फ कानून को लेकर जनजागरण अभियान की शुरुआत. सीएम धामी ने वर्कशॉप में दिया बड़ा संदेश. गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा. सीएम ने कहा कि एक इंच भी जमीन की जांच की जाएगी.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से वक्फ कानून में किए गए सकारात्मक बदलावों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नए वक्फ कानून की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और उनके भ्रम दूर करें.
देहरादून में हुई इस वर्कशॉप का मंच कोई सामान्य मंच नहीं था. यहां मौजूद थे बीजेपी के मुस्लिम चेहरे, वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी और स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. दरअसल, वक्फ संशोधन कानून को लेकर बीजेपी 20 अप्रैल से 5 मई तक "वक्फ जनजागरण अभियान" चलाएगी. उत्तराखंड में स्वयं मुख्यमंत्री धामी इस अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राज्य में वक्फ कानून को लेकर किसी भी प्रकार का विरोध, हिंसा या भय का वातावरण नहीं देखना चाहते, और यही कारण है कि इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री धामी ने इस वर्कशॉप में बीजेपी कार्यकर्ताओं, विशेषकर मुस्लिम कार्यकर्ताओं को कानून के लाभों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कानून सुनिश्चित करेगा कि गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिले. इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरे मन से जनता के बीच जाएं और उन्हें समझाएं कि वक्फ कानून में क्या बदलाव किए गए हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस सेमिनार में विशेष रूप से बीजेपी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया, जिन्हें कानून की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि "गरीबों का हक, सिर्फ गरीबों को मिलेगा"—इसी संदेश के साथ बीजेपी वक्फ जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाएगी.
दुष्यंत गौतम ने कहा: वक्फ की जो भी ज़मीनें अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराई जाएंगी, उन पर गरीबों और मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे. सरकार एक इंच ज़मीन भी किसी को नहीं देगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 20 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले इस अभियान में हर कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे, ताकि वक्फ संशोधन कानून के बदलावों की सही जानकारी जनता तक पहुंच सके.
क्या है ये अभियान?
बीजेपी का वक्फ सुधार जनजागरण अभियान 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को वक्फ कानून से जुड़ी सही जानकारी दी जाएगी. यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है, क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी भी कार्य को केवल औपचारिकता के रूप में नहीं करते. वे जो भी कार्य करते हैं, पूरी ईमानदारी, दूरदर्शिता और जनहित की भावना के साथ करते हैं.