FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

पीएम सूर्य घर योजना के तहत यूपी के हजारों परिवार कर रहें लाखों की कमाई, अगले 3 सालों में 25 लाख रूफटॉप लगाने का प्लान

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत यूपी के 43,000 परिवारों को बिजली बिल से छुटकारा और बिजली बेच कर बड़ा लाभ मिल रहा है। यूपी सरकार ने अगले 3 सालों के अंदर 25 लाख सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य रखा है। कई घरों में सोलर पैनल लगा चुके दुकानदार लोकेंद्र विक्रम सिंह ने टीवी चैनल आज तक से बातचीत में इस योजना का लाभ उठाने की पूरी प्रक्रिया बताई।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत यूपी के हजारों परिवार कर रहें लाखों की कमाई, अगले 3 सालों में 25 लाख रूफटॉप लगाने का प्लान

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर- प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत हजारों परिवार लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इस योजना का लाभ उठा रहे यूपी के हजारों परिवार अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।  बाकी बची हुई बिजली सरकार को बेचकर अच्छी खासी रकम कमा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर-प्रदेश में अब तक 43,000 सोलर रूफ टॉप पैनल लगाए जा चुके हैं। इनमें सरकार इस योजना के तहत  धार्मिक नगरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में भी विकसित करने जा रही है। 

अगले 3 सालों में 25 लाख सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत यूपी सरकार ने अगले तीन सालों के अंदर 25 लाख सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य रखा है। जिससे लाखों परिवारों के बिजली बिल के हजारों रुपए  बचेंगे और सालाना हजारों रुपए की कमाई भी हो सकेगी। 

इस योजना के तहत कई परिवारों को मिल रहा बड़ा लाभ 

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के कई परिवारों को इसका बड़ा लाभ मिल रहा है। इनमें लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाले  बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत प्रकाश मिश्रा जो अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्होंने बातचीत में बताया कि इस योजना के अंतर्गत 6 महीने पहले चार यूनिट का सोलर पैनल लगवाया था। इसे लगवाने में करीब 2 लाख 38,000 हजार का खर्चा आया था। जिसमें 1,08,000 सब्सिडी के रूप में वापस गए थे। सोलर से एक दिन का प्रोडक्शन 16 से 24 यूनिट का है। जिनमें हमारी खपत सिर्फ 7 से 8 यूनिट है। बाकी बचा हुआ यूनिट वह बिजली विभाग को देते हैं और उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लखनऊ के टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले उदय प्रताप सिंह ने भी बताया कि उन्होंने 4 यूनिट का सोलर पैनल लगवाया था। जिसका कुल खर्चा 2,40,000 आया था। जिसमें से 1,08,000 बतौर सब्सिडी खाते में गई थी। उदय ने बताया कि वह पेशे से सरकारी टीचर है। परिवार में सिर्फ 5 लोग हैं। जिनका हर दिन 4.5 रूपये यूनिट के हिसाब से महीने का 5000 रूपये आता था। लेकिन पैनल लगवाने से रोजाना 23 से 24 यूनिट बिजली बन रही है। परिवार की खपत सिर्फ 20 यूनिट ही है। बाकी बची हुई बिजली वह बिजली विभाग को दे देते हैं। इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है और बिजली बिल की भी अच्छी खासी बचत होती है। बता दें कि यूपी में ऐसे ही हजारों परिवार हैं। जो इस योजना के अंतर्गत बिजली बिल से भी मुक्ति पा रहे और कमाई भी कर रहे हैं। 

पीएम सूर्य घर योजना के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

यूपी के कई घरों में सोलर पैनल लगा चुके लोकेंद्र विक्रम सिंह नाम के एक दुकानदार ने आज तक से बातचीत में बताया कि " प्रत्येक महीने 15 से 16 सोलर पैनल वह इंस्टॉल कर रहे हैं। पहले वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उसमें वह असफल रहे। फिर उनके दिमाग में इस बिजनेस को शुरू करने का आइडिया आया। लोकेंद्र के मुताबिक 5 साल की सर्विस सपोर्ट के पैनल के साफ सफाई की जानकारी दी जाती है। 

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली बिल, ग्राहक का ईमेल, मोबाइल नंबर, कैंसिल चेक, पासबुक और आधार नंबर की जरूरत होती है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होता है।  फिर फिजिबिलिटी चेक की जाती है। इसके बाद इंस्टॉलेशन होता है। इस पूरी प्रक्रिया में 4 से 7 दिन का समय लगता है। उसके बाद इंस्टॉलेशन रिपोर्ट सबमिट की जाती है। डिस्काउंट के लिए इंस्पेक्शन रिपोर्ट दी जाती है। फिर नेट मीटर,सोलर मीटर के लिए अप्लाई किया जाता है। नेट मीटर लगते ही सोलर सिस्टम अपने आप ऑन हो जाता है। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिनों के अंदर सब्सिडी ग्राहक के खाते में जाती है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement