THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

उत्तराखंड मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचार कर रहें हैं सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार किया जा रहा है, इसके साथ ही बोर्ड-निगमों और आयोगों में खाली चल रहे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पदों को भी भरे जाने को लेकर विचार किया जा रहा है, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर

उत्तराखंड मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचार कर रहें हैं सीएम धामी
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार किया जा सकता है, कुछ नए मंत्री बनाए जा सकते हैं, मौजूद मंत्रीमंडल में फेरबदल भी किया जा सकता है, मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर गहन मंथन चल रहा है, बताते चलें कि मौजूदा वक़्त में सीएम धामी की टीम में सदस्यों की संख्या मुख्यमंत्री समेत आठ है, मतलब अभी भी चार और मंत्री बनाए जा सरते हैं क्योंकि उत्तराखंड में अधिकतम 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल हो सकता है।

ग़ौरतलब है कि, 2022 में जब लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बने थे तब मंत्रिमंडल में कुल 9 चेहरों को शामिल किया गया था, तीन स्थान ख़ाली थे, लेकिन पिछले साल कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण एक और कैबिनेट पद ख़ाली हो गया था, ऐसे में अब जब चार धामा यात्रा के लिए सरकार तैयार है तो इस बीच सीएम धामी ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी बात कही, बता दें कि, एक अख़बार से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा " मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर दायित्वधारियों के मनोनयन पर विचार किया जा रहा है, सरकार उत्तराखंड की आर्थिकी को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, बेरोजगारी दर को सरकार ने रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत कम किया है, युवाओं को उद्यमिता और साहसिक खेलों से जोड़ा जा रहा है, सरकार होमस्टे, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को व्यापक बनाने पर जोर दे रही है, महिला समूहों के उत्पादों की बात हो या फिर वन डिस्ट्रिक, टू प्रोडेक्ट और हाउस ऑफ हिमालया सबके बेहतरीन नतीजे आ रहे हैं"


सीएम धामी की कैबिनेट में अभी कौन-कौन ? 


1- पुष्कर सिंह धामी, 29 विभाग की मंत्री। 
2- रेखा आर्य, 4 विभाग की मंत्री ।
3- सत्यपाल महाराज, 10 विभाग के मंत्री। 
4- प्रेम चंद्र अग्रवाल, 7 विभाग के मंत्री। 
5- धन सिंह रावत, 4 विभाग के मंत्री। 
6- गणेश जोशी, 9 विभाग के मंत्री। 
7- सुबोध उनियाल, 4 विभाग के मंत्री। 
8- सौरभ बहुगुणा, 6 विभाग के मंत्री। 

सीएम धामी समेत आठ कैबिनेट मंत्री है, ऐसे में 4 मंत्री और बनाए जा सकते हैं, अब उन चार में किसका नाम शामिल किया जाएगा, ये देखना होगा, साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि, जो मंत्री अभी कैबिनेट में शामिल है क्या उनमें भी कोई फेर बदल किया जाएगा ? सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि कुछ समय पहले बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रियों के कामकाज को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, ऐसे में परफार्मेंस के आधार पर मौजूदा मंत्रिमंडल में बदलाव या कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की भी संभावना जताई जा रही है, वहीं मंत्रीमंडल विस्तार के अलावा बोर्ड-निगमों और आयोगों में खाली चल रहे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर मनोनयन को लेकर विचार किया जा रहा है, सरकार ने राज्य की आर्थिकी को नई ऊंचाई पर ले जाने का लक्ष्य रखा है, देखना होगा कि उत्तराखंड में कब तक कैबिनेट विस्तार होता है और नई कैबिनेट में कौन शामिल होगा, किसका पत्ता कटेगा ?

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement