FRIDAY 02 MAY 2025
Advertisement

बीजेपी - शिंदे में दो फाड़ , मोदी के उम्मीदवारों से नाखुश शिंदे करेंगे बड़ा खेल

महाविकास अघाड़ी की तरह महायुति में भी सीट शेयरिंग को लेकर अनबन चल रही है , अंदरखाने से ऐसी खबरे आ रही है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 99 उम्मीदवार उतारे है, ऐसे में 4 ऐसी सीटें जिस पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे तो शिंदे शिवसेना आपत्ति जताने लगी

बीजेपी - शिंदे में दो फाड़ , मोदी के उम्मीदवारों से नाखुश शिंदे करेंगे बड़ा खेल

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव है। ऐसे में महाविकास अघाड़ी की तरह महायुति में भी सीट शेयरिंग को लेकर अनबन चल रही है। अंदरखाने से ऐसी खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने 99 उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में 4 ऐसी सीटें हैं, जिन पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे तो शिंदे शिवसेना आपत्ति जताने लगी।

4 सीटों पर बीजेपी - शिंदे में तकरार

शिंदे की शिवसेना ने जिन 4 सीटों पर आपत्ति जताई है, उनमें मुंबई की कल्याण पूर्व, ठाणे, ऐरोली और मुरबाड सीट शामिल हैं। यहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।बीजेपी ने कल्याण पूर्व से गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उतारा है। ऐसा बताया जा रहा है कि गणपत गायकवाड़ पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ की गोली मारकर हत्या का आरोप है और इसी मामले में वो जेल में बंद हैं। बता दें, कल्याण पूर्व शिवसेना का गढ़ कहा जाता है। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ और शिवसेना ने जीत दर्ज की। उसके बाद 2 चुनावों में भी शिवसेना ने जीत दर्ज की। 2019 में शिवसेना NDA के साथ थी, लेकिन फिर उद्धव शिवसेना कांग्रेस के साथ आ गई। अब इस सीट पर उद्धव शिवसेना और शिंदे शिवसेना का मुकाबला है। लेकिन बीजेपी ने गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उतारा तो शिंदे शिवसेना को परेशानी होने लगी।

ठाणे में बीजेपी का उम्मीदवार, शिंदे को आपत्ति

अब ठाणे की बात करें तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ इसे कहा जाता है। ठाणे से बीजेपी ने संजय केलकर को टिकट दिया है। संजय केलकर की उम्मीदवारी से भी शिवसेना के कार्यकर्ता खुश नहीं हैं और अंदरखाने बातचीत चल रही है। ठाणे सीट शिंदे का गढ़ है। नरेश म्हस्के शिंदे के सांसद ठाणे से हैं। शिवसेना ने यह सीट पहली बार 1996 में जीती। इसके बाद पार्टी ने पांच बार लगातार इसी सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन 2024 के चुनाव में यहां लड़ाई उद्धव बनाम शिंदे में हो गई। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मौजूदा सांसद राजन विचारे पर दांव खेला था, जबकि सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के पूर्व मेयर नरेश म्हस्के को मौका दिया था। अगर यहां शिंदे के नेता जीत हासिल करते हैं, तो बीजेपी ने यहां उम्मीदवार उतारा है, जिससे शिंदे शिवसेना को दिक्कत होने लगी।

ऐरोली से बीजेपी ने गणेश नाइक को टिकट दिया है, लेकिन यहां गणेश नाइक के बेटे को टिकट नहीं दिया गया, तो वो शरद पवार की एनसीपी में शामिल हो गए, जिससे शिंदे शिवसेना को नाराज़गी है। वहीं मुरबाड में विधायक शंकर केथोरे को टिकट दिया गया है, जिससे शिंदे शिवसेना को दिक्कत हो रही है।

बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, नितीश राणे, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर को टिकट दिया है और 89 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, जबकि 6 हारे हुए विधायकों पर भरोसा जताया है।

तो अब महाराष्ट्र की महायुति में टिकट बटवारे को लेकर तकरार दिखाई दे रही है, जिसमें शिंदे और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। अगर शिंदे के कार्यकर्ताओं ने खेला किया, तो बीजेपी को यहां नुकसान हो सकता है।


Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement