THURSDAY 01 MAY 2025
Advertisement

बिहार चुनाव के लिए NDA का 'मास्टर प्लान' तैयार, जानिए कैसे होंगे जनता से कनेक्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में अपने विजय रथ को गति देने के लिए एनडीए ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के जरिए एनडीए नीतीश कुमार के पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जनहित में किए गए कार्यों को जनता बता बताएगी, वही दूसरी तरफ विपक्ष की राजद पर निशाना भी साधेगी.

बिहार चुनाव के लिए NDA का 'मास्टर प्लान' तैयार, जानिए कैसे होंगे जनता से कनेक्ट
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए पूरी तरह से जुट गया है. गठबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ जाएगा. इसको लेकर एनडीए में शामिल दलों के नेताओं की सक्रियता ने रफ़्तार पकड़ ली है. इस बीच गठबंधन ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी बैठक को और मजबूती देने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. इस पर एनडीए गठबंधन में शामिल नेता और उनके कार्यकर्ता काम करेंगे. ताकि विपक्ष की इंडिया महागठबंधन द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का प्रभाव जनता पर न पड़े. 

दरअसल, बिहार के चुनावी दंगल में इस बार एनडीए की सीधी लड़ाई विपक्ष की इंडिया महागठबंधन से है. इसमें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सबसे बड़े नेता बिहार में है. तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हमलावर है. इसके अलावा विपक्ष के अन्य भी बार-बार यह आरोप लगा रहे है कि नीतीश को आगे करके बीजेपी अपना काम निकाल रही है. इन सबको मद्देंनजर रखते हुए अब एनडीए में शामिल दलों के नेता अब जनता के बीच अपनी उपलब्धियों के दस्तावेज के साथ जाएंगे. इस दस्तावेज के जरिए जनता को इस बात को बताने की कोशिश होगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में कौन-कौन से मौलिक बदलाव किए है और वो किस तरह से पूर्व की आरजेडी की सरकार से अलग कम किए. इसमें 2005 के पहले की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की चर्चा होगी. बिहार में आपराधिक घटनाओं में हुई कमी और सरकार द्वारा अपराध पर लगाम लगाए जाने के सार्थक प्रयास पर चर्चा होगी. इस मास्टर प्लान पर चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई बैठक में किए गया. 
सरकार की उपलब्धि और विपक्ष की विफलता का होगा जिक्र 
पलब्धियों के दस्तावेज को लेकर हुए बैठक में यह मसौदा तैयार तय हुआ कि बिहार में लालू-राबड़ी के शासन में उनकी विफलताओं और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को एक रिपोर्ट कार्ड के रूप में जनता के बीच वितरित किया जाएगा. ये काम एनडीए में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं करेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान वैसे तो एनडीए में शामिल दलों के नेता मंच से अपने भाषण के दौरान 2005 से पहले की स्थितियों का जिक्र करते रहते हैं. लेकिन जब जनता के हाथ में रिपोर्ट कार्ड जाएगा तो वो सरकार के पक्ष में ज़्यादा प्रभाव डालेगा.
उपलब्धियों में किन मुद्दों की होगी बात 
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो दशक से बिहार की कमान संभाल रहे है. इसलिए लिहाज से उनके कार्यकाल के दौरान दी गई नौकरियों और रोजगार सृजन के लिए किए गए उपायों के बारे में रिपोर्ट कार्ड में सबकुछ बताया जाएगा। गरीब, वंचितों के बेहतरी के लिए विशेष प्रयासों का विवरण, स्कूली शिक्षा से सबको जोड़ने के लिए मुफ्त पुस्तक, पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति की योजनाएं और ग्राम समाज के लिए काम का ज़िक्र भी इस रिपोर्ट कार्ड में किया जाएगा. इसके अलावा इस रिपोर्ट कार्ड में हिलाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, जनजातियों के उत्थान और विशेष अवसरों की चर्चा की जाएगी.

बताते चले कि चुनावी तैयारियों के लिए रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement